Big Deal Between India and Britain : ब्रिटेन के साथ भारत की बड़ी डील, Trump को PM Modi का बड़ा संदेश!

    India big deal with Britain PM Modi message to Trump

    लंदन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दो दिवसीय ब्रिटेन दौरे के दौरान लंदन में जब कूटनीति की पिच पर कदम रखा, तो उन्होंने महज़ बातचीत नहीं की—बल्कि एक ज़ोरदार 'सिक्सर' मारा. ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से मुलाक़ात के बाद उन्होंने भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को ऐतिहासिक करार दिया और इसे साझा समृद्धि की नई नींव बताया.

    यह समझौता सिर्फ आर्थिक लेन-देन नहीं है, बल्कि दोनों देशों के उद्योगों, खासकर भारतीय टेक्सटाइल, फुटवियर, रत्न-आभूषण, मछली उद्योग और MSMEs के लिए यूके बाज़ार के दरवाज़े और अधिक खोल देगा. वहीं, यूके में बने मेडिकल और एयरोस्पेस उत्पाद भारत में कम कीमतों पर उपलब्ध हो सकेंगे, जिससे आम भारतीय को भी इसका सीधा लाभ मिलेगा.