भारत की दमदार जीत, ओमान को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में एंट्री; नया, अनूठा और पूरी तरह अलग अंदाज़

    एशिया कप राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट में भारतीय युवा टीम ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा और संयम का शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया. करो या मरो वाले इस मुकाबले में भारत ने ओमान को 6 विकेट से मात देकर ग्रुप-B से पाकिस्तान के बाद दूसरी टीम के रूप में अंतिम-4 में जगह बनाई.

    India A vs Oman Rising Asia Cup Vaibhav Sooryavanshi
    Image Source: Social Media

    एशिया कप राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट में भारतीय युवा टीम ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा और संयम का शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया. करो या मरो वाले इस मुकाबले में भारत ने ओमान को 6 विकेट से मात देकर ग्रुप-B से पाकिस्तान के बाद दूसरी टीम के रूप में अंतिम-4 में जगह बनाई. यह जीत न सिर्फ टीम की रणनीति का परिणाम थी, बल्कि हर्ष दुबे की जिम्मेदार और मैच जिताऊ पारी ने इसे और भी खास बना दिया.


    टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला भारतीय कप्तान का मास्टरस्ट्रोक साबित हुआ. ओमान की शुरुआत भले ही संभली हुई रही, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में रन गति पर सख्त नियंत्रण कर लिया.वसीम अली ने नाबाद 54 रन जरूर जुटाए और हम्माद मिर्जा ने 32 रन का योगदान दिया, लेकिन इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज भारतीय आक्रमण का सामना नहीं कर सका. 

    ओमान की रन मशीनरी पूरी तरह जाम कर दी


    सुयश शर्मा ने अपनी कसी हुई गेंदबाजी से ओमान की रन मशीनरी पूरी तरह जाम कर दी. उन्होंने अपने 4 ओवर में सिर्फ 12 रन देकर दो अहम विकेट चटकाए. गुरजपनीत सिंह ने भी दो विकेट निकालकर ओमान को अंतिम 45 गेंदों पर केवल 42 रन ही बनाने दिए. आखिरकार ओमान की टीम 135 रन पर ही सिमट गई, जो नॉकआउट जैसे मैच में प्रतिस्पर्धी होने के बावजूद भारत जैसे मजबूत विपक्ष के सामने काफी कम था.

    भारतीय बल्लेबाज़ों की शुरुआत फीकी, लेकिन अंत शानदार

    लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत उम्मीद के अनुसार नहीं रही.सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी केवल 12 रन ही जोड़ सके, जबकि उनके साथी प्रियांश आर्य महज 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. नमन धीर ने अपनी लय दिखाई लेकिन 30 रन की अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए. लेकिन असली कहानी इसके बाद शुरू हुई हर्ष दुबे वन-डाउन पर आते ही बेहद संयमित और प्रभावी नजर आए. दबाव भरे हालात में उन्होंने पारी को संभालते हुए नाबाद 53 रन बनाए. उनकी इस अर्धशतकीय पारी में 7 चौके और 1 शानदार छक्का शामिल था, जो उनकी मैच पर पकड़ को दर्शाता है.

    उनके साथ नेहाल वडेरा ने 23 रनों की समझदारी भरी पारी खेलकर दूसरे छोर को मजबूत रखा. दोनों खिलाड़ियों की साझेदारी ने भारत को जीत की राह पर दृढ़ता से आगे बढ़ाया.अंत में कप्तान जीतेश शर्मा ने चौका जड़कर भारत को यादगार जीत दिलाई और सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना साकार किया.

    भारत का अगला कदम, सेमीफाइनल में बेमिसाल चुनौती

    इस जीत ने भारत का आत्मविश्वास बढ़ाया है और टीम अब सेमीफाइनल में और मजबूत प्रदर्शन करने की तैयारी में जुट गई है. गेंदबाजों की सटीक लाइन-लेंथ, मध्य क्रम की स्थिरता और हर्ष दुबे जैसे युवा खिलाड़ियों की मैच जिताऊ क्षमता भारत को खिताब की ओर बढ़ते कदमों में मजबूती प्रदान करती है.

    यह भी पढ़ें: IND vs Oman: भारत ने ओमान को हराकर सेमीफाइनल में जगह की पक्की, हर्ष दुबे ने खेली नाबाद पारी