Ind Vs Oman Rising Stars Asia Cup: एशिया कप राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट में भारत ने ओमान को 6 विकेट से मात देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली. ग्रुप B में पाकिस्तान के बाद भारत दूसरा देश बन गया है, जिसने अगले चरण में प्रवेश किया. यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए “करो या मरो” जैसा था.
ओमान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 135 रन बनाए. वसीम अली ने नाबाद 54 और हम्माद मिर्जा ने 32 रन की पारी खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाए. भारतीय गेंदबाजों ने मैच के अंतिम ओवरों में सिर्फ 42 रन खर्च किए और पांच विकेट चटकाए, जिससे ओमान की पारी दबाव में समाप्त हुई.
सलामी बल्लेबाजों की धीमी शुरुआत
भारतीय सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हुए, जबकि प्रियांश आर्य 10 रन पर चलते बने. नमन धीर ने भी 30 रनों के आंकड़े को पार नहीं किया.
हर्ष दुबे ने नाबाद 53 रनों की पारी खेलकर भारतीय टीम की जीत पक्की की. उनकी पारी में सात चौके और एक छक्का शामिल था. नेहाल वाढ़ेरा ने 23 रन बनाकर मजबूती दी, वहीं कप्तान जीतेश शर्मा ने निर्णायक चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई.
भारतीय गेंदबाजों ने संभाली कमान
सुयश शर्मा ने चार ओवरों में सिर्फ 12 रन देकर दो विकेट लिए, जबकि गुरजपनीत सिंह ने भी दो विकेट हासिल किए. गेंदबाजों की संयमित और आक्रामक गेंदबाजी ने भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
इस जीत के साथ भारत ने सेमीफाइनल की राह आसान कर ली है. हर्ष दुबे और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन ने साबित कर दिया कि दबाव की घड़ी में टीम इंडिया का हौसला कम नहीं होता.
यह भी पढ़ें- त्योहारी रौनक ने बढ़ाई GDP की रफ्तार, दूसरी तिमाही में 7.5% ग्रोथ की उम्मीद; SBI रिपोर्ट में दावा