Independence Day: भगवा साफा और केसरिया जैकेट... फिर छाया PM Modi का ट्रेडमार्क लुक, पहनावे से दिया ये खास संदेश

    PM Modi Independence Day: हर साल 15 अगस्त की सुबह न सिर्फ़ तिरंगा लहराता है, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रेसिंग स्टाइल भी सुर्खियां बटोरता है. लाल किले की प्राचीर से भाषण देने वाले पीएम मोदी, अपनी बातों के साथ-साथ अपने लुक से भी लोगों का ध्यान खींचते हैं, और इस बार 79वें स्वतंत्रता दिवस पर भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला.

    Independence Day PM Modi trademark look shines again gives this special message
    Image Source: ANI

    PM Modi Independence Day: हर साल 15 अगस्त की सुबह न सिर्फ़ तिरंगा लहराता है, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रेसिंग स्टाइल भी सुर्खियां बटोरता है. लाल किले की प्राचीर से भाषण देने वाले पीएम मोदी, अपनी बातों के साथ-साथ अपने लुक से भी लोगों का ध्यान खींचते हैं, और इस बार 79वें स्वतंत्रता दिवस पर भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला.

    इस बार प्रधानमंत्री मोदी ने केसरिया रंग की ट्रेडिशनल पगड़ी बांधी, जो ऊर्जा, साहस और राष्ट्रप्रेम का प्रतीक मानी जाती है. इसके साथ सफेद कुर्ता-पायजामा और उस पर नारंगी रंग की नेहरू जैकेट, पूरा लुक एकदम क्लासिक, लेकिन गहराई से भावनात्मक. हाथ में पारंपरिक गमछा भी उनके भारतीय जड़ों से जुड़े होने का अहसास कराता है.

    राजघाट से शुरू हुआ दिन, लुक ने खींचा ध्यान

    प्रधानमंत्री मोदी का दिन हमेशा की तरह राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने से शुरू हुआ. यहीं से उनका पहला लुक सामने आया और सोशल मीडिया पर फिर वही चर्चाएं शुरू हो गईं: “इस बार पगड़ी का रंग क्या है?”, “नेहरू जैकेट किस शेड की है?” उनका हर अंदाज जैसे खुद एक बयान देता है,‘सरलता में भी गरिमा है.’

    हर साल कुछ नया, कुछ खास

    पीएम मोदी के ड्रेसिंग स्टाइल की खास बात यह है कि वह हर बार पारंपरिक भारतीय परिधान को एक नया ट्विस्ट देते हैं. 2024 में, उन्होंने केसरी, हरे और पीले रंग की पगड़ी पहनी थी, जो कई रंगों की सांस्कृतिक एकता को दर्शाती थी. सफेद कुर्ता-पायजामा और नीली जैकेट के साथ यह कॉम्बिनेशन खूब जचा. 2023 में, उनका साफा पीले और लाल रंग का था, जिसमें बहुरंगी धारियां थीं. इस रंगबिरंगे साफे के साथ सफेद कुर्ता और ब्लैक जैकेट का कॉन्ट्रास्ट उनके लुक को और खास बना गया. राजस्थान की पगड़ियों से लेकर उत्तर भारत के गमछों तक, पीएम मोदी अपने पहनावे के ज़रिए भारतीय संस्कृति की विविधता को मंच पर लाते हैं, और वो भी एकदम स्टाइलिश तरीके से.

    स्टाइल स्टेटमेंट या कल्चर कनेक्शन?

    पीएम मोदी का स्वतंत्रता दिवस का लुक सिर्फ़ फैशन नहीं, एक मजबूत सांस्कृतिक और राजनीतिक संदेश भी होता है. हर रंग, हर वस्त्र का चयन सोच-समझकर किया गया प्रतीक है, एकता, परंपरा और आत्मविश्वास का. चाहे वो रंगों की चपलता हो या जैकेट की गंभीरता, मोदी का हर स्वतंत्रता दिवस लुक एक ट्रेंडसेटर बन जाता है, और शायद यही वजह है कि लोग अब न सिर्फ उनके भाषण का, बल्कि उनके आउटफिट का भी बेसब्री से इंतजार करते हैं.

    यह भी पढ़ें- 79th Independence Day: लाल क़िले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फहराया तिरंगा, बनाया ये नया रिकॉर्ड