रोजगार योजना से जेट इंजन के निर्माण तक... जानें लाल किले से PM Modi के भाषण की बड़ी बातें

    Independence Day PM Modi Speech: हर साल की तरह इस बार भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश की नज़रें लाल किले की प्राचीर पर टिकी थीं, जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कई ऐतिहासिक घोषणाएं कीं.

    Independence day 2025 know the main points of PM Modi speech from Red Fort
    Image Source: Social Media/ X

    Independence Day PM Modi Speech: हर साल की तरह इस बार भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश की नज़रें लाल किले की प्राचीर पर टिकी थीं, जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कई ऐतिहासिक घोषणाएं कीं. लेकिन इस बार कुछ अलग था, पीएम मोदी की घोषणाओं में सिर्फ वर्तमान की झलक नहीं थी, बल्कि भारत के उज्ज्वल भविष्य का खाका भी नजर आया.

    इस भाषण में उन्होंने रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी चीजों को सस्ता करने के वादे से लेकर, युवाओं को रोजगार देने वाली नई योजना, और समुद्र की गहराइयों से लेकर आसमान की ऊंचाइयों तक आत्मनिर्भर भारत की दिशा में कदम बढ़ाने की बात की. आइए जानते हैं, पीएम मोदी के भाषण में कौन-कौन से बड़े ऐलान शामिल रहे:

    दिवाली पर उपहार: जीएसटी दरों में बदलाव

    प्रधानमंत्री ने संकेत दिया कि इस दिवाली देशवासियों को टैक्स सिस्टम में राहत मिलने वाली है. उन्होंने कहा कि बीते आठ वर्षों में जीएसटी ने टैक्स सिस्टम को सरल बनाया है, लेकिन अब समय आ गया है कि इसकी समीक्षा की जाए. पीएम मोदी ने कहा, “हम नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स ला रहे हैं.” इससे न केवल रोजमर्रा की चीजें सस्ती होंगी, बल्कि उद्योगों को भी फायदा मिलेगा और आर्थिक विकास को नई रफ्तार मिलेगी.

    प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना

    युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी! एक नई योजना के तहत सरकार ने 1 लाख करोड़ रुपये का पैकेज जारी किया है. इस योजना के तहत निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को ₹15,000 की सहायता राशि मिलेगी, जो कंपनियां ज्यादा लोगों को रोजगार देंगी, उन्हें प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. यह योजना लगभग 3.5 करोड़ युवाओं को रोजगार देने में मददगार साबित होगी.

    डीप वॉटर एक्सप्लोरेशन मिशन

    भारत अब समुद्र की गहराइयों में ऊर्जा की खोज करेगा. पीएम मोदी ने ‘डीप वॉटर एक्सप्लोरेशन मिशन’ की घोषणा की, जिससे देश तेल और गैस के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन सकेगा.

    नेशनल क्रिटिकल मिशन

    तकनीक और रक्षा के लिए जरूरी खनिजों (क्रिटिकल मिनरल्स) को लेकर भारत ने एक बड़ा कदम उठाया है. इस मिशन के तहत देशभर के 1200 से ज्यादा स्थानों पर खोज का अभियान चल रहा है. आत्मनिर्भर भारत की दिशा में यह मिशन बेहद अहम साबित होगा.

    ‘मेड इन इंडिया’ जेट इंजन का आह्वान

    प्रधानमंत्री ने देश के वैज्ञानिकों और इंजीनियरों से आह्वान किया कि क्या भारत अपना खुद का जेट इंजन नहीं बना सकता? उन्होंने कहा, “अगर हम मोबाइल, ट्रेन और रक्षा उपकरण बना सकते हैं, तो फाइटर जेट्स के इंजन क्यों नहीं?”

    अगली पीढ़ी के लिए टास्क फोर्स

    देश की नीतियों को 21वीं सदी की जरूरतों के अनुरूप बनाने के लिए एक विशेष टास्क फोर्स का गठन किया गया है. यह टास्क फोर्स सभी प्रकार के उद्योगों के लिए नीतियों को सरल बनाएगी. साथ ही समयबद्ध सुधारों पर काम करेगी.

    यह भी पढ़ें- लाल किले से घुसपैठियों के खिलाफ PM Modi का बड़ा ऐलान, जानें क्या है 'हाई पावर्ड डेमोग्राफी मिशन'