Rishabh Pant Sixes Records: कोलकाता में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय क्रिकेट के चहेते स्टार ऋषभ पंत ने एक बार फिर अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सुर्खियाँ बटोर लीं. जैसे ही वह क्रीज पर आए, माहौल बदल गया. कुछ ही गेंदों में पंत ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया और अपने छक्कों की बरसात से एक नया भारतीय रिकॉर्ड कायम कर दिया. उनके इस प्रदर्शन ने न सिर्फ ड्रेसिंग रूम बल्कि पूरे क्रिकेट जगत को उत्साहित कर दिया.
भारत की पहली पारी में पांचवें नंबर पर उतरे पंत ने तेज़ रफ्तार खेलते हुए 24 गेंदों पर 27 रन बनाए. इस छोटी लेकिन धमाकेदार पारी में दो लंबे छक्के और दो चौके शामिल रहे. इन दो छक्कों के साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बनने का गौरव हासिल कर लिया. अब उनके नाम 83 टेस्ट पारियों में कुल 92 छक्के हैं. उन्होंने वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 180 पारियों में 91 छक्के लगाए थे. इस सूची में तीसरे स्थान पर रोहित शर्मा हैं.
𝐀 𝐒𝐢𝐠𝐧𝐢𝐟𝐢𝐜𝐚𝐧𝐭 𝐅𝐞𝐚𝐭 🫡
— BCCI (@BCCI) November 15, 2025
Vice-captain Rishabh Pant now stands atop #TeamIndia’s all-time six-hitters list in Tests 🔥
Updates ▶️ https://t.co/okTBo3qxVH #INDvSA | @IDFCFIRSTBank | @RishabhPant17 pic.twitter.com/gLiXzuWcMF
भारत की पहली पारी की कहानी
भारत की पूरी टीम पहली पारी में 189 रन बनाकर सिमट गई, लेकिन इस स्कोर ने टीम को दक्षिण अफ्रीका पर 30 रनों की बढ़त जरूर दिलाई. बल्लेबाजी के दौरान कप्तान शुभमन गिल चोटिल हो गए और रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए. बाद में वे दोबारा बल्लेबाजी के लिए नहीं लौट सके, जिसके कारण भारत की पारी नौ विकेट गिरने के बाद ही समाप्त मान ली गई. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने 159 रन बनाए थे.
भारतीय बल्लेबाजों का संघर्ष
भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन केएल राहुल ने बनाए, जिन्होंने 39 रनों की उपयोगी पारी खेली. उनके साथ वाशिंगटन सुंदर ने भी 29 रन जोड़ते हुए टीम को मजबूती देने की कोशिश की. इनके अलावा ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने 27-27 रनों की महत्वपूर्ण पारियां खेलीं. मध्यक्रम के बाकी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाए और टीम उभरते हुए स्कोर पर ही ढह गई. गिल 4 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए, जबकि निचले क्रम से मामूली योगदान ही देखने को मिला.
दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी का दबदबा
दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने इस पारी में शानदार प्रदर्शन किया. साइमन हार्मर सबसे प्रभावी गेंदबाज रहे, जिन्होंने चार विकेट अपने नाम किए. मार्को यानसेन ने तीन सफलता हासिल की, जबकि केशव महाराज और कॉर्बिन बॉश ने एक-एक विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजों को दबाव में रखा.
यह भी पढ़ें- IND vs SA: बीच बैटिंग से क्यों छोड़कर चले गए शुभमन गिल? सामने आया ये बड़ा कारण