कोहरे की भेंट चढ़ा लखनऊ टी20 मैच, BCCI ने मानी चूक; भविष्य में शेड्यूलिंग पर होगा बड़ा बदलाव

    IND vs SA 4th T20: उत्तर भारत में जारी घने कोहरे और खराब दृश्यता के कारण लखनऊ में आयोजित होने वाला टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला रद्द कर दिया गया. अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में हजारों की संख्या में पहुंचे क्रिकेट प्रेमियों को बिना मैच देखे ही लौटना पड़ा, जिससे स्टेडियम और सोशल मीडिया दोनों जगह निराशा और गुस्सा देखने को मिला.

    Ind vs sa Lucknow T20 match BCCI admits mistake Tbig change in scheduling in future
    Image Source: Social Media

    IND vs SA 4th T20: उत्तर भारत में जारी घने कोहरे और खराब दृश्यता के कारण लखनऊ में आयोजित होने वाला टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला रद्द कर दिया गया. अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में हजारों की संख्या में पहुंचे क्रिकेट प्रेमियों को बिना मैच देखे ही लौटना पड़ा, जिससे स्टेडियम और सोशल मीडिया दोनों जगह निराशा और गुस्सा देखने को मिला.

    मैच रद्द होने के बाद अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से इस मुद्दे पर पहली आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने आई है. बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने संकेतों में यह स्वीकार किया कि मौसम को लेकर शेड्यूलिंग में चूक हुई है और भविष्य में इस पर गंभीरता से विचार किया जाएगा.

    BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला की प्रतिक्रिया

    राजीव शुक्ला ने समाचार एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि लखनऊ में मैच रद्द होने से प्रशंसकों में नाराजगी स्वाभाविक है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि बोर्ड अब टीम इंडिया के घरेलू मुकाबलों की तारीख और स्थान तय करते समय उत्तर भारत के मौसम को प्राथमिकता से ध्यान में रखेगा.

    उन्होंने कहा कि 15 दिसंबर से 15 जनवरी के बीच होने वाले अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों को उत्तर भारत के बजाय पश्चिमी भारत में कराने पर विचार किया जाएगा. इस दौरान उत्तर भारत में ठंड, कोहरा और कम दृश्यता की समस्या आम रहती है, जिसका सीधा असर मैचों पर पड़ता है.

    राजीव शुक्ला ने कहा, “घने कोहरे की वजह से मैच रद्द करना पड़ा. फैंस इससे बेहद नाराज हैं और यह पूरी तरह समझा जा सकता है. हमें 15 दिसंबर से 15 जनवरी के बीच होने वाले मैचों की शेड्यूलिंग को लेकर ज्यादा सतर्क होना होगा. घरेलू क्रिकेट भी इस मौसम में प्रभावित होता है, यह एक गंभीर विषय है.”

    कोहरा और प्रदूषण बने बड़ी चुनौती

    उत्तर भारत में सर्दियों के दौरान कोहरा और वायु प्रदूषण लंबे समय से खेल आयोजनों के लिए समस्या बने हुए हैं. कम दृश्यता न केवल खिलाड़ियों के लिए जोखिम पैदा करती है, बल्कि अंपायरिंग और ब्रॉडकास्टिंग पर भी असर डालती है. हाल के वर्षों में कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मुकाबले या तो देरी से शुरू हुए या पूरी तरह रद्द करने पड़े हैं.

    टिकट रिफंड को लेकर फैंस में नाराजगी

    लखनऊ टी20 के रद्द होने के बाद फैंस की एक और बड़ी शिकायत टिकट रिफंड नीति को लेकर सामने आई है. जिन दर्शकों ने हजारों रुपये खर्च कर टिकट खरीदे थे, उन्हें पूरा पैसा वापस नहीं मिलेगा. टिकट बुकिंग चार्ज और अन्य शुल्क काटकर ही राशि लौटाई जाएगी.

    इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर बीसीसीआई की जमकर आलोचना हो रही है. फैंस का कहना है कि मैच रद्द होने में उनकी कोई गलती नहीं थी, ऐसे में उन्हें पूरा रिफंड मिलना चाहिए था.

    टीम इंडिया को भी हुआ नुकसान

    लखनऊ में मैच रद्द होने का असर सिर्फ दर्शकों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि टीम इंडिया की रणनीति पर भी इसका प्रभाव पड़ा. भारतीय टीम इस टी20 सीरीज में 2–1 से आगे थी. अगर लखनऊ में भारत यह मुकाबला जीत जाता, तो सीरीज वहीं समाप्त हो जाती. 

    हार की स्थिति में भी भारत के पास सीरीज जीतने का एक और मौका रहता. लेकिन मैच रद्द होने के कारण अब सीरीज का फैसला पांचवें और अंतिम टी20 मुकाबले में होगा, जो अहमदाबाद में खेला जाएगा. ऐसे में भारत को सीरीज जीतने के लिए हर हाल में आखिरी मैच जीतना जरूरी हो गया है.

    भविष्य की शेड्यूलिंग पर नजर

    BCCI की इस प्रतिक्रिया के बाद माना जा रहा है कि आने वाले समय में बोर्ड घरेलू सीरीज और टूर्नामेंट्स के कैलेंडर में बदलाव कर सकता है. उत्तर भारत के शहरों में सर्दियों के दौरान मैच कम रखे जाने और मौसम के अनुकूल क्षेत्रों को प्राथमिकता देने की रणनीति अपनाई जा सकती है.

    यह भी पढे़ं- Naxal Encounter: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 3 इनामी नक्सलियों को किया ढेर