IND vs ENG: क्रिस वोक्स ने टीम इंडिया पर बरपाया कहर! गंभीर के चहेते बल्लेबाज ने दिया धोखा

    Chris Woakes First Over: चौथे टेस्ट के चौथे दिन मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में शनिवार का सत्र टीम इंडिया के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. इंग्लैंड की पहली पारी के 669 रनों के जवाब में भारत की दूसरी पारी की शुरुआत इतनी खराब रही .

    IND vs ENG test Chris Woakes out Yashasvi Jaiswal sai sudharsan
    Image Source: ANI/ File

    Chris Woakes First Over: चौथे टेस्ट के चौथे दिन मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में शनिवार का सत्र टीम इंडिया के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. इंग्लैंड की पहली पारी के 669 रनों के जवाब में भारत की दूसरी पारी की शुरुआत इतनी खराब रही कि क्रिकेट प्रेमियों को आंखों पर यकीन नहीं हुआ. महज 1 रन पर 2 विकेट गंवाकर टीम इंडिया लंच तक 310 रनों से पिछड़ गई.

    इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने नई गेंद से कहर बरपा दिया. उन्होंने मैच की दूसरी पारी का पहला ओवर फेंका और उसी ओवर में दोनों सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और बी. साई सुदर्शन को चलता कर दिया.

    दो गेंदों में दो विकेट

    पहली झटका तब लगा जब वोक्स की पैड लाइन पर आई एक गेंद को जायसवाल बचाव की मुद्रा में खेलने की कोशिश में स्लिप में थमा बैठे. जो रूट ने स्लिप में शानदार कैच पकड़कर भारत को पहला झटका दिया. इसके ठीक बाद अगली गेंद पर बी. साई सुदर्शन भी बाहरी ऑफ स्टंप की लाइन पर गेंद को छोड़ने के चक्कर में बल्ला अड़ा बैठे और एक बार फिर गेंद सीधे स्लिप में चली गई. दो गेंदों में दो विकेट और भारत मुश्किल में.

    भारत का संकट गहराया

    वोक्स की घातक शुरुआत के बाद कप्तान शुभमन गिल और अन्य बल्लेबाजों पर अब जिम्मेदारी है कि वे पारी को संभालें. हालांकि गिल भी पहले ओवर में LBW होने से बाल-बाल बचे. लंच तक भारत की स्थिति बेहद नाजुक रही और 310 रनों के भारी घाटे ने मुकाबले को इंग्लैंड की ओर झुका दिया है.

    इंग्लैंड की पहली पारी

    इससे पहले, इंग्लैंड की पारी पूरी तरह से बेन स्टोक्स के बल्ले के इर्द-गिर्द घूमती रही, जिन्होंने 198 गेंदों में 141 रनों की धाकड़ पारी खेली और दो साल बाद टेस्ट शतक का खाता खोला. इस पारी के दम पर इंग्लैंड ने 669 रनों का पहाड़ खड़ा किया. भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट चटकाए, लेकिन सबसे निराशाजनक आंकड़ा जसप्रीत बुमराह के नाम रहा, जिन्होंने अपने 48वें टेस्ट में पहली बार एक पारी में 100 रन से ज्यादा खर्च किए.

    भारत के सामने संकट

    अब भारत के सामने दो ही रास्ते हैं, या तो शेष बल्लेबाज पिच पर टिककर संघर्ष करें और मैच को बचाने की कोशिश करें, या इंग्लैंड को ऐतिहासिक जीत का रास्ता साफ़ दे दें. चौथे दिन की यह स्थिति इंग्लैंड को मैच और सीरीज दोनों में मजबूत स्थिति में ले जा चुकी है.

    ये भी पढ़ें- मालदीव के स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल हुए पीएम मोदी, विपक्षी पार्टियों के नेताओं से भी मिले