मैनचेस्टर टेस्ट में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगे रविंद्र जडेजा! 58 रन बनाते ही रच देंगे इतिहास

    जब बात होती है टीम इंडिया के भरोसेमंद ऑलराउंडर्स की, तो रवींद्र जडेजा का नाम सबसे ऊपर आता है. गेंद हो या बल्ला, जब टीम को जरूरत होती है, "जड्डू" वहां खड़े नजर आते हैं.

    ind-vs-eng-ravindra-jadeja-will-create-a-world-record-in-manchester-test
    Image Source: ANI

    IND vs ENG Test: जब बात होती है टीम इंडिया के भरोसेमंद ऑलराउंडर्स की, तो रवींद्र जडेजा का नाम सबसे ऊपर आता है. गेंद हो या बल्ला, जब टीम को जरूरत होती है, "जड्डू" वहां खड़े नजर आते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ चल रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में जडेजा ने न केवल बेहतरीन बल्लेबाजी की है, बल्कि एक ऐतिहासिक कीर्तिमान के बेहद करीब भी पहुंच गए हैं. अब सिर्फ 58 रन और जडेजा इंटरनेशनल क्रिकेट के एक अनोखे क्लब में शामिल हो सकते हैं. उस लिस्ट में, जिसमें आज तक सिर्फ सर गैरी सोबर्स का नाम शामिल है.

    जडेजा बनाम इंग्लैंड: रन मशीन मोड में ऑलराउंडर

    रवींद्र जडेजा का इंग्लैंड में प्रदर्शन किसी स्पेशलिस्ट बल्लेबाज से कम नहीं रहा. अब तक उन्होंने 27 पारियों में 40.95 की शानदार औसत से 942 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं. मौजूदा टेस्ट सीरीज में वे गजब की फॉर्म में हैं, तीन मैचों में 109 की औसत से 327 रन बना चुके हैं, वो भी चार लगातार अर्धशतकों के साथ. इस सीरीज में जडेजा का बल्ला बोल रहा है और इंग्लिश गेंदबाज जवाब ढूंढते नजर आ रहे हैं.

    एक रिकॉर्ड, जो बना सकता है इतिहास

    अब बात उस खास रिकॉर्ड की, जो रवींद्र जडेजा को सर गैरी सोबर्स की बराबरी पर खड़ा कर देगा. गैरी सोबर्स अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने नंबर 6 से 11 के बीच बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड में 1000 रन बनाए हैं (16 पारियों में 84 की औसत से 1097 रन). जडेजा इस आंकड़े से सिर्फ 58 रन पीछे हैं. अगर मैनचेस्टर टेस्ट में उनका बल्ला चला, तो वे इस लिस्ट में शामिल होने वाले दूसरे और पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे.

    लगातार चार अर्धशतक बनाने वाले तीसरे भारतीय

    जडेजा एक और खास क्लब में पहले ही शामिल हो चुके हैं, वो अब सिर्फ तीसरे भारतीय हैं जिन्होंने इंग्लैंड में लगातार चार टेस्ट पारियों में अर्धशतक जमाया है. इससे पहले यह कारनामा सौरव गांगुली और ऋषभ पंत ने किया था.

    मैनचेस्टर टेस्ट: सिर्फ रिकॉर्ड नहीं, सीरीज भी दांव पर

    मौजूदा सीरीज का स्कोर 2-1 से इंग्लैंड के पक्ष में है। मैनचेस्टर में होने वाला चौथा टेस्ट टीम इंडिया के लिए ‘करो या मरो’ जैसा है. इतिहास कहता है कि भारत ने मैनचेस्टर में आज तक एक भी टेस्ट नहीं जीता. लेकिन इस बार जडेजा की फॉर्म और टीम की जुझारू मानसिकता देख कर फैंस को उम्मीद जरूर है कि यह रिकॉर्ड टूट सकता है.

    ये भी पढ़ें- दुनिया का पहला डुअल स्टेल्थ ड्रोन बना रहा भारत, रडार से बचकर सेकेंड्स में करता है अटैक, जानें ताकत