आखिर क्यों इमरान खान की पत्नी के पीछे पड़े हैं मुल्ला मुनीर? पूर्व PM ने लगाए गंभीर आरोप

    पाकिस्तान की राजनीति में एक नया विवाद उस वक्त खड़ा हो गया जब पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने जेल से सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर पर गंभीर आरोप लगाए. आदियाला जेल में बंद इमरान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर दावा किया कि मुनीर ने उनकी पत्नी बुशरा बीबी से निजी संपर्क स्थापित करने की कोशिश की थी.

    Imran Khan allege asim munir target his wife
    इमरान खान की पत्नी के पीछे पड़े हैं मुल्ला मुनीर?

    पाकिस्तान की राजनीति में एक नया विवाद उस वक्त खड़ा हो गया जब पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने जेल से सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर पर गंभीर आरोप लगाए. आदियाला जेल में बंद इमरान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर दावा किया कि मुनीर ने उनकी पत्नी बुशरा बीबी से निजी संपर्क स्थापित करने की कोशिश की थी, लेकिन उनकी पत्नी ने हर बार साफ इनकार कर दिया.

    बुशरा से मिलने को बेचैन थे मुनीर?

    इमरान खान ने लिखा कि जब वह प्रधानमंत्री थे, तब मुनीर ने डीजी ISI पद से हटने के बाद मध्यस्थों के ज़रिए बुशरा बीबी से मिलने की कोशिश की. लेकिन बुशरा ने हर बार मिलने से इनकार किया. इमरान के अनुसार, "बुशरा का साफ कहना था कि मैं किसी अधिकारी से नहीं मिलूंगी, न ही मुझे किसी से कोई निजी संबंध चाहिए."

    “बदले की भावना में बुशरा को जेल भेजा गया”

    इमरान खान का आरोप है कि आज बुशरा बीबी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप और उनकी गिरफ्तारी, सब मुनीर के निजी प्रतिशोध का नतीजा हैं. उन्होंने कहा कि, “मुनीर को भाव न देने का खामियाजा आज मेरी पत्नी भुगत रही है.” बता दें कि बुशरा बीबी पिछले 14 महीनों से जेल में बंद हैं और इमरान का कहना है कि उनके साथ वहां अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है. इमरान का यह भी दावा है कि पाकिस्तान सरकार उन्हें और बुशरा को आपस में मिलने नहीं दे रही है, जबकि बुशरा सिर्फ एक गृहिणी और पाकिस्तानी नागरिक हैं.

    2019 में हुआ था ISI से ट्रांसफर

    इमरान और मुनीर के रिश्ते की तल्खी की शुरुआत साल 2019 से मानी जाती है. 2018 में असीम मुनीर को ISI चीफ बनाया गया था, लेकिन प्रधानमंत्री बनने के बाद इमरान ने उन्हें जल्द ही पद से हटा दिया और उनकी जगह फैज अहमद को ISI प्रमुख नियुक्त कर दिया. माना जाता है कि उसी समय से असीम मुनीर और इमरान खान के बीच दूरी बढ़ती गई. 2022 में मुनीर को आर्मी चीफ बनाया गया और अब 2025 में उन्हें फील्ड मार्शल की उपाधि भी मिल चुकी है.
     

    यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: भारत की सख्त कार्रवाई से घबराया पाकिस्तान, दुनिया से लगा रहा गुहार