Operation Sindoor: भारत द्वारा शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने पाकिस्तान की नींव हिला दी है. आतंकवाद के खिलाफ चलाए जा रहे इस ऐतिहासिक सैन्य अभियान में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के भीतर कई अहम ठिकानों को निशाना बनाया है. अब बौखलाया पाकिस्तान दुनिया भर में एक नया प्रोपेगैंडा फैलाने में जुट गया है. न्यूयॉर्क में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ज़रदारी के नेतृत्व में एक पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल दुनिया के देशों को नए डोज़ियर बाँट रहा है. इन दस्तावेजों के ज़रिए पाकिस्तान भारत पर सिविलियन और धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने का आरोप लगा रहा है. मगर इसी डोज़ियर में पाकिस्तान यह भी मान रहा है कि भारत ने उसकी सीमाओं के भीतर आतंकियों के ठिकानों और एयरबेस को तहस-नहस कर दिया है.
पाकिस्तान की सच्चाई: खुद बिलावल ने कबूल की हार
बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने अपने बयानों में यह साफ कर दिया कि पाकिस्तान ने भारत से सीज़फायर की गुहार लगाई है. हालांकि, एक तरफ वह परमाणु हमले की धमकी देता है, तो दूसरी तरफ भारत से बातचीत की भी अपील करता है. यह दोहरा रवैया उसकी घबराहट को जाहिर करता है. पाकिस्तान द्वारा जारी किए गए इस नए डोज़ियर में यह स्वीकार किया गया है कि भारत ने 28 अहम ठिकानों पर हमला किया, जिनमें 11 एयरबेस और 9 आतंकी लॉन्च पैड्स शामिल हैं.
भारत ने कहां-कहां की सटीक कार्रवाई?
भारतीय सेना द्वारा निशाना बनाए गए पाकिस्तान के ठिकानों की सूची कुछ इस प्रकार है. मंडी बहाउद्दीन, खैरियां, रावलपिंडी, लाहौर, झंग, स्यालकोट, शेख़ूपुरा, बहावलनगर, रहीमयार ख़ान, पेशावर, कराची, सक्खर, चकवाल, गुजरात, अटक, सरगोधा, जकोबाबाद, मियांवाली, छोर, बहावलपुर, गुजरांवाला, हैदराबाद, मानों, मुज़फ़्फराबाद, रावलाकोट, कोटली, भीमबर.
"गोली का जवाब गोले से मिलेगा"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही साफ कर चुके हैं कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति अब बेहद स्पष्ट है. उन्होंने यह भी दोहराया कि ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है और यह भारत का अब तक का सबसे सफल सैन्य ऑपरेशन बन चुका है. पीएम मोदी ने कहा कि अब आतंकियों और उनके समर्थकों को करारा जवाब मिलेगा और भारत के 140 करोड़ नागरिक सरकार के इस रुख के साथ मजबूती से खड़े हैं.
यह भी पढ़ें: 'इमरान इज PTI और PTI इज इमरान', मुनीर के बाद पाकिस्तान के पूर्व पीएम का भी हुआ प्रमोशन