पत्नी की गोदी में बैठा था प्रेमी, तभी धमक पड़ा पति, बीवी बोली- प्यार है मेरा.. फिर जो हुआ

    पत्नी अक्सर किसी पड़ोसी युवक से फोन पर बातचीत करती रहती है. धीरे-धीरे यह बात उसे शक में बदल गई. कई बार समझाने की कोशिश करने के बाद भी जब पत्नी ने अपनी आदत नहीं बदली, तो एक दिन पति ने रंगे हाथ पत्नी को उसके प्रेमी के साथ पकड़ लिया.

    husband sent wife to live with her lover when she insisted in bulandshahr
    Image Source: Social Media

    Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को हैरान कर दिया. जहां एक पति ने अपनी पत्नी के प्रेम संबंध की पोल खोलते हुए ऐसा कदम उठाया कि लोगों की सोच भी दंग रह गई. मामला न तो किसी फिल्म की कहानी है और न ही कोई अफवाह, बल्कि हकीकत में घटित एक ऐसा वाकया है जिसने इलाके में तहलका मचा दिया है. आइए जानते हैं कैसे एक पति ने पत्नी और उसके प्रेमी को साथ रहने की इजाजत देकर सबको चौंका दिया.

    यह है मामला

    बुलंदशहर के थाना अहमदगढ़ क्षेत्र के गांव फतेहगढ़ का रहने वाला एक व्यक्ति लंबे समय से अपनी पत्नी के व्यवहार में बदलाव महसूस कर रहा था. वह देखता था कि उसकी पत्नी अक्सर किसी पड़ोसी युवक से फोन पर बातचीत करती रहती है. धीरे-धीरे यह बात उसे शक में बदल गई. कई बार समझाने की कोशिश करने के बाद भी जब पत्नी ने अपनी आदत नहीं बदली, तो एक दिन पति ने रंगे हाथ पत्नी को उसके प्रेमी के साथ पकड़ लिया.

    फिर जो हुआ, वह हर किसी के लिए हैरान कर देने वाला था. पति पुलिस थाने पहुंचा और वहां उसने न केवल अपनी पत्नी और बच्चों का हवाला प्रेमी के हवाले किया, बल्कि लिखा भी कि वह दोनों को साथ रहने की अनुमति देता है. पति ने इस रिश्ते को स्वीकार करते हुए दोनों को खुले दिल से साथ रहने का आशीर्वाद दे दिया.

    इलाके में चर्चा तेज

    यह खबर सुनते ही इलाके में चर्चा का बाजार गर्म हो गया. कुछ लोग पति की समझदारी और खुले विचारों की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ इसे पारिवारिक मूल्यों के पतन की चिंता भी समझ रहे हैं. बुलंदशहर के पुलिस अधीक्षक देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

    ये भी पढ़ें: शराब के बाद अयोध्या में अब नॉनवेज पर भी लगी रोक, इन इलाकों से हटेंगी मीट की दुकानें, पूरी तरह बंद होगी बिक्री