शराब के बाद अयोध्या में अब नॉनवेज पर भी लगी रोक, इन इलाकों से हटेंगी मीट की दुकानें, पूरी तरह बंद होगी बिक्री

    निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने साफ कहा, “यह क्षेत्र धार्मिक रूप से अति संवेदनशील है. यहां नॉनवेज की बिक्री न केवल श्रद्धालुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाती है, बल्कि कानून-व्यवस्था के लिहाज से भी अनुचित है.”

    Ayodhya non-veg ban Meat shops will be removed
    Photo: Internet

    Ayodhya News: अयोध्या, जिसे विश्वभर में रामनगरी के नाम से जाना जाता है, अब एक नई धार्मिक मर्यादा की ओर अग्रसर हो रही है. शहर की पवित्रता को बनाए रखने और श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस से बचाने के लिए प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है. अब रामपथ, धर्मपथ, 14 कोसी और पंचकोशी परिक्रमा मार्ग जैसे धार्मिक स्थलों पर नॉनवेज यानी मांस, मछली और अंडे की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी गई है.

    सात दिन की मोहलत, फिर होगी कार्रवाई

    खाद्य सुरक्षा उपायुक्त मानिकचंद सिंह ने अपनी टीम के साथ इन धार्मिक मार्गों का निरीक्षण कर मांसाहारी उत्पाद बेचने वाले दुकानदारों को अंतिम चेतावनी दी है. निर्देश दिए गए हैं कि वे सात दिनों के भीतर अपनी दुकानें बंद कर दें. निर्धारित समय सीमा के बाद यदि किसी ने आदेश का उल्लंघन किया, तो विधिक कार्रवाई की जाएगी.

    धार्मिक गरिमा की रक्षा ही प्राथमिकता

    निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने साफ कहा, “यह क्षेत्र धार्मिक रूप से अति संवेदनशील है. यहां नॉनवेज की बिक्री न केवल श्रद्धालुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाती है, बल्कि कानून-व्यवस्था के लिहाज से भी अनुचित है.” पिछले कुछ समय से रामपथ और परिक्रमा मार्गों पर मांसाहारी दुकानों को लेकर सीएम पोर्टल पर लगातार शिकायतें मिल रही थीं. इन्हीं के मद्देनज़र नगर निगम ने भी प्रस्ताव पारित कर इन मार्गों पर नॉनवेज प्रतिबंध का समर्थन किया था.

    नियमित निगरानी की तैयारी

    प्रशासन की मंशा स्पष्ट है कि अयोध्या को मांस-मदिरा मुक्त धार्मिक नगरी के रूप में विकसित करना. आने वाले दिनों में नगर निगम और खाद्य विभाग की टीमें लगातार क्षेत्रीय निरीक्षण करेंगी ताकि आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित हो सके.

    ये भी पढ़ें: योगी सरकार की नीतियों का कमाल, दिल्ली और महाराष्ट्र को पीछे छोड़ यूपी बना देश का EV कैपिटल