Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के केराकत क्षेत्र में एक दिलचस्प लेकिन कानून से जुड़ा मामला सामने आया है, जिसने समाज और रिश्तों की जटिलता को एक बार फिर उजागर कर दिया है. प्रेम विवाह से शुरू हुई एक कहानी अब अदालत की चौखट पर पहुंच गई है. चार साल तक साथ निभाने के बाद पति द्वारा गुपचुप दूसरी शादी करना पत्नी के लिए न केवल भावनात्मक झटका बना, बल्कि अब यह मामला कानूनी कार्रवाई की ओर बढ़ चुका है.
पटना में हुई थी पहली मुलाकात
बताया जा रहा है कि केराकत क्षेत्र के एक युवक की मुलाकात रोजगार के सिलसिले में पटना में रहने के दौरान एक युवती से हुई थी. मुलाकात जल्द ही प्रेम में बदल गई और समाज तथा परिवार की मर्जी के बिना, वर्ष 2016 में दोनों ने मंदिर में शादी कर ली. विवाह के बाद दंपती ने केराकत क्षेत्र के गांव में साथ रहना शुरू कर दिया.
चार साल तक सब ठीक रहा
शादी के बाद शुरुआती चार वर्षों तक जीवन सामान्य रहा और इस बीच दो बच्चों का जन्म भी हुआ. लेकिन समय के साथ रिश्तों में खटास आने लगी. पति-पत्नी के बीच मनमुटाव और झगड़े बढ़ते चले गए, और धीरे-धीरे भावनात्मक दूरी भी.
बिना तलाक दूसरी शादी
सबसे चौंकाने वाला मोड़ तब आया जब महिला को पता चला कि उसका पति गाजीपुर में दूसरी शादी कर चुका है और वहीं रहने लगा है. महिला का कहना है कि यह शादी बिना तलाक लिए की गई है, जो कानूनन अपराध है. उन्होंने इस आधार पर कोतवाली में पति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 494 के तहत शिकायत दर्ज कराई है.
पुलिस जांच में जुटी
केराकत कोतवाली प्रभारी अवनीश कुमार राय ने पुष्टि की है कि उन्हें शिकायत प्राप्त हुई है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. प्राथमिक जांच के बाद उचित कानूनी कदम उठाए जाएंगे. यह मामला अब पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है.
ये भी पढ़ें: फर्जी क्राइम ब्रांच अफसर बनकर ‘पोर्न वीडियो’ का डर दिखाया, लाखों की वसूली… गिरफ्त में 4 जालसाज़