दिल्ली हाट बाजार में भीषण आग से हड़कंप, जल गईं 30 दुकानें; उठता दिखा धुएं का गुबार

    दिल्ली के दिल में स्थित लोकप्रिय दिल्ली हाट बाजार बुधवार रात आग की लपटों में घिर गया. रात करीब 9 बजे अचानक लगी आग ने वहां मौजूद दुकानों को चंद मिनटों में अपनी चपेट में ले लिया.

    huge fire Delhi Haat market 30 shops burnt down
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    दिल्ली के दिल में स्थित लोकप्रिय दिल्ली हाट बाजार बुधवार रात आग की लपटों में घिर गया. रात करीब 9 बजे अचानक लगी आग ने वहां मौजूद दुकानों को चंद मिनटों में अपनी चपेट में ले लिया. दिल्ली अग्निशमन सेवा के मुताबिक, सूचना मिलते ही तुरंत 14 दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं, जिन्होंने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.

    30 दुकानें पूरी तरह जलकर खाक

    इस हादसे में करीब 28 से 30 दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं. राहत की बात यह रही कि किसी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है. लेकिन दुकानें चलाने वाले कारीगरों और हस्तशिल्प व्यापारियों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है.

    रात को ही घटनास्थल पर पहुंचे दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने स्थिति का जायज़ा लिया और प्रभावित दुकानदारों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया. उन्होंने कहा, “करीब 26 दुकानें पूरी तरह जल चुकी हैं. ये सिर्फ दुकानें नहीं थीं, बल्कि कारीगरों के सपने और बरसों की मेहनत का नतीजा थीं. लेकिन सरकार इन लोगों को अकेला नहीं छोड़ेगी.”

    आग लगने के कारणों की जांच के आदेश

    मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की ओर से उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि नुकसान का आकलन कर मुआवज़ा प्रक्रिया शुरू की जाए. साथ ही, आग लगने के कारणों की जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं.

    वहीं, आग के बाद बाजार में घना धुआं फैल गया और लपटें दूर तक दिखाई दीं. एक स्थानीय दुकानदार ने कहा, “हम कुछ भी नहीं बचा सके. करीब 10 करोड़ रुपए का सामान जल गया है. हमारी पूरी पूंजी और सालों की मेहनत खत्म हो गई.” हालांकि, आग का कारण अब तक स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है.

    ये भी पढ़ेंः अंकिता की लव बाइट पर अटकीं निगाहें, समर्थ जुरैल की पार्टी में दिखा कुछ ऐसा... एल्विश यादव भी आए नजर