अंकिता की लव बाइट पर अटकीं निगाहें, समर्थ जुरैल की पार्टी में दिखा कुछ ऐसा... एल्विश यादव भी आए नजर

    विक्की और अंकिता ने पपाराजी कैमरों के सामने साथ में पोज दिए. लेकिन सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बनी अंकिता के नेकलाइन के पास नजर आई एक लव बाइट जैसी मार्किंग.

    Ankita love bite Samarth Jurail party Elvish Yadav
    अंकिता लोखंडे | Photo: Social Media

    टीवी इंडस्ट्री के चर्चित अभिनेता समर्थ जुरेल ने 30 अप्रैल को अपना जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया. इस खास मौके पर उन्होंने इंडस्ट्री से अपने करीबी दोस्तों को बुलाया, जिसमें अंकिता लोखंडे और विक्की जैन भी शामिल थे. पार्टी में जहां सितारों का जमावड़ा दिखा, वहीं कुछ झलकियों ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी.

    पार्टी में पहुंचे विक्की और अंकिता ने पपाराजी कैमरों के सामने साथ में पोज दिए. लेकिन सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बनी अंकिता के नेकलाइन के पास नजर आई एक लव बाइट जैसी मार्किंग, जिसे लेकर लोग अलग-अलग कयास लगाने लगे. कुछ ने पूछा – "क्या किसी ने लव बाइट नोटिस की?" वहीं कुछ का कहना था कि अंकिता उस आउटफिट में पूरी तरह से सहज महसूस नहीं कर रही थीं.

    इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो भी शेयर किया

    इसी के साथ, अंकिता ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वो कार में बैठकर समर्थ को जन्मदिन की शुभकामनाएं देती दिख रही हैं. उनके साथ विक्की जैन और कुछ दोस्त भी मौजूद थे. इसके अलावा, पार्टी से एक और वीडियो सामने आया है जिसमें अंकिता लोखंडे और इंटरनेट सेंसेशन एल्विश यादव साथ में थिरकते नजर आ रहे हैं.

    दोनों की डांस केमिस्ट्री ने पार्टी की रौनक और बढ़ा दी. गौरतलब है कि अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल इन दिनों कुकिंग बेस्ड रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स: अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट सीजन 2' में एक मजेदार जोड़ी के तौर पर खूब पसंद किए जा रहे हैं.

    ये भी पढ़ेंः समंदर में दहाड़ेगी भारतीय नौसेना, दांत कटकटा रहा पाकिस्तान; सता रहा 3 मई का डर!