कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले के बाद भारत ने जिस जवाबी कार्रवाई की उम्मीद थी, वह अब पूरी दुनिया के सामने है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकी ठिकानों पर सटीक और निर्णायक एयर स्ट्राइक की. इस हमले में अब तक 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है. दिलचस्प बात यह है कि अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने इसी तरह की कार्रवाई की भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी.
जेडी वेंस ने पहले ही दिया था संकेत
पहलगाम हमले के अगले ही दिन फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में जेडी वेंस ने साफ कहा था कि भारत आतंकी ठिकानों को निशाना बनाएगा. उन्होंने यह भी उम्मीद जताई थी कि भारत की प्रतिक्रिया सीमित दायरे में रहेगी और यह किसी बड़े युद्ध में नहीं बदलेगी. उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी भी दी थी कि अगर वह वाकई आतंकवाद के खिलाफ है, तो भारत के साथ मिलकर उन आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करे जो उसकी जमीन से ऑपरेट करते हैं.
पहलगाम हमला
22 अप्रैल को बाइसारन घाटी, पहलगाम में हुआ आतंकी हमला सिर्फ एक आतंकी घटना नहीं, बल्कि मानवता पर सीधा वार था. इसमें 26 निर्दोष लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर हिंदू तीर्थयात्री और पर्यटक थे. यह हमला उस वक्त हुआ जब जेडी वेंस भारत यात्रा पर थे और दोनों देशों के बीच सुरक्षा सहयोग पर बातचीत चल रही थी. ऐसे में अमेरिका की प्रतिक्रिया और भारत की कार्रवाई को जोड़कर देखना गलत नहीं होगा.
क्यों यह कार्रवाई ऐतिहासिक है?
इस बार भारत ने सिर्फ जवाब नहीं दिया, बल्कि यह दिखा दिया कि अब आतंकवाद का कोई ठिकाना सुरक्षित नहीं रहेगा—चाहे वो सीमा पार ही क्यों न हो और यह संदेश सिर्फ पाकिस्तान को नहीं, बल्कि दुनिया को भी गया है. अमेरिका जैसे देशों का समर्थन और भारत की रणनीतिक स्पष्टता, इस पूरे अभियान को एक मिसाल बनाती है.
ये भी पढ़ेंः अब समय और स्थान हम तय करेंगे... गीदड़ भभकी तो दे रहा, लेकिन पलटवार नहीं कर सकता पाकिस्तान; जानिए वजह