Bharat 24 Conclave Rajasthan Tourism: भारत 24 की ओर से राजस्थान में खास कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम का नाम 'राजस्थान टूरिजम' रखा गया है. जहां राजस्थान में टूरिजम को किस तरह से बढ़ावा दिया जाए इसपर खुलकर चर्चा हुई. कार्यक्रम में राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने शिरकत की.
दीया कुमारी के स्वागत में भारत 24 के सीईओ और एडिटर इन चीफ डॉ. जगदीश चंद्र ने कहा- आज के समारोह में भारत 24 और फर्स्ट इंडिया परिवार की ओर से मैं माननीय उप मुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री, श्रीमती दीया कुमारी जी का दिल से स्वागत करता हूँ. मैं उन्हें ‘आधी सरकार’ इसलिए कहता हूँ क्योंकि उनके पास पर्यटन विभाग के साथ-साथ वित्त विभाग, पीडब्ल्यूडी, महिला एवं बाल विकास जैसे कई महत्वपूर्ण विभाग भी हैं. आप सचमुच एक बहुमुखी नेतृत्व वाली मंत्री हैं, इसलिए आप सभी का यहाँ हार्दिक स्वागत है.
जगदीश चंद्र ने कहा, "जहां तक दीया कुमारी जी की बात है, वह राजस्थान टूरिज्म की जन्मजात ब्रांड एंबेसडर हैं. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान टूरिज्म का चेहरा बन चुकीं हैं. राजेश जी को तो किसी ब्रांड एंबेसडर की आवश्यकता नहीं, वे तो विरासत में ही उसे पाकर आए हैं. रुक्मणी जी भी मुस्कुरा रही हैं क्योंकि यह सत्य है."
उन्होंने आगे कहा, "दीया जी के पूर्वजों का ही योगदान है कि जयपुर आज जो है, वह बना. जयपुर, जिसे विदेशी पर्यटक देखने आते हैं, उसका विकास आमेर से लेकर चौड़ा रास्ता, बड़ी चौपड़, रामबाग, सचिवालय तक उनकी विरासत है."
जगदीश चंद्र बोले- पैनल डिस्कशन में एक व्यक्ति ने सही कहा कि दीया जी के पूर्वजों ने शायद यह नहीं सोचा था कि जयपुर में आज इतना ट्रैफिक होगा और घरेलू पर्यटन इतना बढ़ेगा. आज वीकेंड पर जयपुर में ट्रैफिक जाम लगना आम बात हो गई है. परन्तु अब आपका काम है जयपुर को नए स्वरूप में विकसित करना ताकि आमेर से जयपुर आने में दो किलोमीटर की लाइन न लगे. यह आपके पर्यटन विभाग के लिए वरदान होगा.
पर्यटन क्षेत्र में उपलब्धियां और आगे की चुनौतियां
जगदीश चंद्र ने आगे कहा, "आज राजस्थान के सारे होटल उद्योगपति बेहद प्रसन्न हैं. दिल्ली रोड की स्थिति देखिए और रामबाग की तो बात ही अलग है. वहां आपको छह महीने तक बुकिंग नहीं मिलेगी. रामबाग एक विश्व स्तरीय होटल है और यही वह स्थान है जो विदेशी पर्यटकों को खास तौर पर आकर्षित करता है. मेरे सामने मेरियट सहित कई अन्य होटल हैं, लेकिन वर्ल्ड क्लास दर्जा रामबाग को ही मिला है."
आपके नेतृत्व में 2024 में राजस्थान में 21 लाख विदेशी पर्यटकों का आगमन हुआ, जो पिछले वर्ष से 22-23 प्रतिशत अधिक है. 2025 के पहले क्वार्टर में 8 लाख विदेशी पर्यटक आए हैं, जिससे अनुमान है कि साल के अंत तक संख्या 32 लाख तक पहुंच सकती है. यह राजस्थान टूरिज्म के लिए एक बड़ा रिकॉर्ड है और इसे और मजबूत करने की जरूरत है.
मुख्यमंत्री द्वारा चलाई गई ‘राइजिंग राजस्थान’ पहल में पर्यटन विभाग के अंतर्गत अब तक 1600 एमओयू साइन किए गए हैं, जिनका कुल बजट मूल्य 1,33,700 करोड़ रुपये से अधिक है. इस योजना के तहत 975 करोड़ रुपये का बजट पर्यटन मंत्री के पास है, जिसमें पहली बार 100 करोड़ रुपये आदिवासी क्षेत्रों के लिए और नाइट टूरिज्म के लिए भी दिए गए हैं.
नाइट टूरिज्म की संभावनाएं और चुनौतियां
जगदीश चंद्र ने आगे कहा, "नाइट टूरिज्म को बढ़ावा देना एक महत्वपूर्ण मुद्दा है. जयपुर के सभी नाइट क्लब रात 12 बजे बंद होने के आदेश के कारण प्रभावित हो रहे हैं. आज के समय में लोग काम से शाम 10-10:30 बजे घर लौटते हैं और परिवार सहित कुछ देर बाहर बिताना चाहते हैं, लेकिन 11:30 बजे ही क्लब बंद करना पड़ता है. इसका नकारात्मक असर पर्यटन पर पड़ रहा है क्योंकि युवा वर्ग वीकेंड पर जयपुर के बजाय गुड़गांव या अन्य स्थानों का रुख करता है."
उन्होंने जोड़ा, "यह पलायन रोकना होगा. इसके लिए पुलिस प्रशासन को भी इस मामले में लचीलापन दिखाना होगा. लॉ एंड ऑर्डर के साथ-साथ पर्यटन को प्रोत्साहित करना भी जरूरी है. जयपुर में नये डांस क्लब और हाई प्रॉफाइल नाइट क्लब बनने की दिशा में काम हो रहा है, जिसमें बड़े निवेश हो रहे हैं. इस सेक्टर को बढ़ावा देना अत्यंत आवश्यक है."
मेडिकल टूरिज्म और अन्य महत्वपूर्ण पहलें
मेडिकल टूरिज्म भी राजस्थान के लिए एक बड़ा अवसर है. यहाँ के विशेषज्ञ डॉक्टर, जैसे कि स्वर्णकार, संदीप बखशी, जेपी अग्रवाल, और अन्य प्रमुख चिकित्सक, राजस्थान को मेडिकल टूरिज्म का हब बना रहे हैं. देश-विदेश से लोग बेहतर इलाज के लिए राजस्थान आते हैं, जो पर्यटन के लिए सहारा बन रहा है.
सड़क और बुनियादी ढांचे के विकास पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. पीडब्ल्यूडी विभाग के अंतर्गत पर्यटन स्थलों तक बेहतर सड़क संपर्क सुनिश्चित किया जा रहा है, जो पर्यटकों के लिए सुविधाजनक होगा.
प्रधानमंत्री का विकास एजेंडा और राजस्थान टूरिज्म
देश के प्रधानमंत्री जी स्वयं टूरिज्म के सबसे बड़े ब्रांड एंबेसडर हैं. उनकी वजह से देश में विदेशी निवेश बढ़ रहा है. देश भर में नई कनेक्टिविटी जैसे नए एयरपोर्ट्स का निर्माण हो रहा है- नोएडा, मुंबई, कोटा आदि में, जो पर्यटन के विकास में सहायक होंगे. बेहतर सड़क मार्ग और हवाई संपर्क से राजस्थान टूरिज्म को भी मजबूती मिलेगी.