GST कट के बाद टू-व्हीलर बाजार में बंपर छूट; Splendor, होंडा शाइन और TVS Raider पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट

    फेस्टिव सीजन की शुरुआत के साथ ही भारत की सबसे पसंदीदा मोटरसाइकिल, हीरो स्प्लेंडर प्लस, अब पहले से भी ज्यादा किफायती हो गई है. GST 2.0 लागू होने के बाद टैक्स में भारी कटौती ने इस बाइक की कीमत को आम ग्राहकों की जेब के और करीब ला दिया है.

    Hero Splendor gets cheaper after GST cut check new prices of Honda Shine and TVS Raider too
    Image Source: Social Media

    नई दिल्ली: फेस्टिव सीजन की शुरुआत के साथ ही भारत की सबसे पसंदीदा मोटरसाइकिल, हीरो स्प्लेंडर प्लस, अब पहले से भी ज्यादा किफायती हो गई है. GST 2.0 लागू होने के बाद टैक्स में भारी कटौती ने इस बाइक की कीमत को आम ग्राहकों की जेब के और करीब ला दिया है. अगर आप इस त्योहारी सीजन में नई बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह आपके लिए सबसे सही समय है. 

    GST कटौती के बाद नई कीमत

    GST की दर 28% से घटकर 18% होने के बाद हीरो स्प्लेंडर प्लस की कीमत में उल्लेखनीय कमी आई है. पहले यह बाइक 80,166 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) में उपलब्ध थी, लेकिन अब आप इसे केवल 73,764 रुपये में खरीद सकते हैं. यानी, ग्राहकों को 6,402 रुपये की सीधी बचत हो रही है. यह कीमत इसे बजट कम्यूटर बाइक सेगमेंट में और आकर्षक बनाती है.

    क्लासिक डिजाइन और नए रंग

    हीरो स्प्लेंडर प्लस का डिजाइन हमेशा से ही सादगी और शालीनता का प्रतीक रहा है, जो हर आयु वर्ग के राइडर्स को भाता है. नए मॉडल में आकर्षक ग्राफिक्स और डुअल-टोन कलर ऑप्शंस जैसे हेवी ग्रे विद ग्रीन, ब्लैक विद पर्पल और मैट शील्ड गोल्ड शामिल किए गए हैं. इसकी कॉम्पैक्ट बॉडी और हल्का वजन इसे शहर की भीड़-भाड़ वाली सड़कों से लेकर गांव के रास्तों तक, हर जगह चलाने के लिए सुविधाजनक बनाता है.

    दमदार इंजन और शानदार माइलेज

    हीरो स्प्लेंडर प्लस में 97.2cc का BS6 Phase-2 OBD2B कंप्लायंट एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 8.02 PS की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क देता है. यह 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है और इसकी टॉप स्पीड करीब 87 kmph है. इस बाइक की सबसे बड़ी ताकत इसका माइलेज है, जो 70-80 kmpl तक जाता है. यही वजह है कि यह बाइक भारत की सबसे किफायती और फ्यूल-एफिशिएंट कम्यूटर बाइक्स में शुमार है.

    बाजार में अन्य विकल्प

    हीरो स्प्लेंडर प्लस के अलावा भारतीय टू-व्हीलर मार्केट में कई अन्य बाइक्स भी हैं, जो अलग-अलग जरूरतों को पूरा करती हैं. TVS Raider, जिसकी शुरुआती कीमत 87,625 रुपये है, पर 7,700 रुपये तक की छूट मिल रही है. यह स्टाइलिश लुक और आधुनिक फीचर्स के लिए जानी जाती है. बजट राइडर्स के लिए हीरो HF डीलक्स एक शानदार विकल्प है, जिसकी कीमत GST कट के बाद 60,738 रुपये से शुरू होती है, और इस पर 5,805 रुपये की बचत मिल रही है. 125cc सेगमेंट में Honda Shine 125, जिसकी कीमत 85,590 रुपये से शुरू होती है, 7,443 रुपये की छूट के साथ भरोसेमंद परफॉर्मेंस देती है. वहीं, Honda SP 125, जिसकी शुरुआती कीमत 93,247 रुपये है, पर 8,447 रुपये तक की बचत उपलब्ध है.

    कौन-सी बाइक है आपके लिए बेस्ट?

    अगर आपका बजट सीमित है और आप ज्यादा माइलेज चाहते हैं, तो हीरो HF डीलक्स या स्प्लेंडर प्लस आपके लिए आदर्श हैं. अगर आप स्टाइल, आधुनिक फीचर्स और थोड़ा ज्यादा पावर चाहते हैं, तो TVS Raider या Honda SP 125 बेहतर विकल्प हैं. वहीं, अगर आप लंबे समय तक चलने वाली 125cc बाइक की तलाश में हैं, तो Honda Shine 125 आपके लिए सही रहेगी.

    ये भी पढ़ें: Safest Cars: 5 स्टार रेटिंग वाली भारत की टॉप-5 सबसे सुरक्षित कारें, खरीदने से पहले जानें हर जरूरी बात