India Safest Cars: भारत में सड़क हादसों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भारत सरकार ने Bharat NCAP (New Car Assessment Programme) की शुरुआत की, जिसका मकसद है कारों की सुरक्षा का आकलन करना और उन्हें सेफ्टी रेटिंग प्रदान करना. हाल ही में Bharat NCAP ने 2025 की सबसे सुरक्षित कारों की सूची जारी की, जिसमें पांच कारों ने 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है. खास बात यह है कि इस लिस्ट में मारुति डिजायर जैसी लोकप्रिय सेडान भी शामिल है.
1. टोयोटा इनोवा हायक्रॉस
टोयोटा इनोवा हायक्रॉस भारत की सबसे पसंदीदा MPV में से एक है, जिसने Bharat NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है. इस कार में सुरक्षा के लिए कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं, जैसे 6 एयरबैग, डायनेमिक रडार क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल (VSC), ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर. ये फीचर्स इसे परिवारों के लिए एक सुरक्षित और भरोसेमंद विकल्प बनाते हैं.
2. टाटा हैरियर EV
टाटा हैरियर EV ने Bharat NCAP के क्रैश टेस्ट में अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज की है. इसे एडल्ट सेफ्टी में 32 में से 32 और चाइल्ड सेफ्टी में 49 में से 45 अंक मिले हैं, जो इसे भारत की सबसे सुरक्षित इलेक्ट्रिक SUV बनाता है. इस कार में 7 एयरबैग, लेवल 2 ADAS, 540° क्लियर व्यू, 360° 3D कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), SOS कॉल फंक्शन और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल हैं, जो इसे तकनीकी और सुरक्षा के मामले में शानदार बनाते हैं.
3. मारुति सुजुकी डिजायर
मारुति सुजुकी डिजायर ने Bharat NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल कर सेडान सेगमेंट में इतिहास रच दिया है. यह भारत की पहली सेडान है, जिसे यह सम्मान मिला है. देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इस सेडान के सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड हैं. इसके अलावा ESP , हिल होल्ड असिस्ट, 360° कैमरा, ABS EBD और TPMS जैसे फीचर्स इसे हर तरह की सड़क पर सुरक्षित बनाते हैं.
4. किआ साइरोस
किआ साइरोस एक नई SUV है, जिसने Bharat NCAP के क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है. इसे एडल्ट सेफ्टी में 30.21/32 और चाइल्ड सेफ्टी में 44.42/49 अंक प्राप्त हुए हैं. इस SUV में लेवल 2 ADAS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM) और 20 से अधिक स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं, जो इसे स्टाइल और सुरक्षा का शानदार मिश्रण बनाते हैं.
5. स्कोडा काइलाक
स्कोडा काइलाक ने भी Bharat NCAP के क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है. इसे एडल्ट प्रोटेक्शन में 30.88 और चाइल्ड प्रोटेक्शन में 45 अंक मिले हैं. इस कार में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रोल-ओवर प्रोटेक्शन, हिल होल्ड कंट्रोल और मल्टी-कोलिजन ब्रेकिंग जैसे 25 से अधिक एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स हैं, जो इसे कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में एक मजबूत दावेदार बनाते हैं.
ये भी पढ़ें: Hero Splendor या Honda Activa... GST कट से कौन-सी टू-व्हीलर हुई ज्यादा किफायती? जानें डिटेल