'वो मेरे साथ मारपीट..', समधी के साथ रफूचक्कर हुई ममता ने पति पर लगाए गंभीर आरोप

    उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के डहरपुर गांव से बीते दिनों एक हैरान करने वाला मामला सामने सामने आया था. यहां चार बच्चों की मां ममता अपने समधी शैलेंद्र के साथ फरार हो गई थी. वहीं इस पूरे केस में नया मोड़ तब आ गया जब वह अपने समधी और मुंह बोले भाई-भाभी के साथ दातागंज कोतवाली पहुंची.

    'He beat me up...', Mamta, who fled with her in-law, made serious allegations against her husband
    Social Media

    उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के डहरपुर गांव से बीते दिनों एक हैरान करने वाला मामला सामने सामने आया था. यहां चार बच्चों की मां ममता अपने समधी शैलेंद्र के साथ फरार हो गई थी. वहीं इस पूरे केस में नया मोड़ तब आ गया जब वह अपने समधी और मुंह बोले भाई-भाभी के साथ दातागंज कोतवाली पहुंची. पुलिस स्टेशन पहुंचकर ममता ने खुद अपने पति सुनील के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. 

    पैसों की डिमांड करता था सुनील

    ममता का कहना है कि उसका पति शराबी है, वह आए दिन उसके साथ मारपीट करता था और बार-बार घर से निकाल देता था. ममता ने बताया कि शादी के बाद से ही उसके पति ने केवल पैसों की मांग की और जब तक उसकी मां के पास जमीन थी, वह बेच-बेचकर सुनील को पैसा देती रही. लेकिन अब जब उनके पास कुछ नहीं बचा, तो सुनील ने उस पर झूठे आरोप लगाने शुरू कर दिए.

    कोतवाली में ममता ने यह भी कहा कि वह अब अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती और अपने मुंह बोले भाई के घर ही रहेगी, क्योंकि उसका कोई सगा भाई नहीं है. उसने यह भी स्पष्ट किया कि वह अपनी मर्जी से वहां रह रही है और उसके समधी शैलेंद्र का इसमें कोई दोष नहीं है.

    समधी ने सारे आरोपों को बताया बेबुनियाद

    वहीं दूसरी ओर, इस मामले में आरोपी बनाए गए शैलेंद्र ने भी सफाई देते हुए कहा कि उस पर लगाए गए आरोप पूरी तरह बेबुनियाद हैं. शैलेंद्र ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे की शादी में ममता के पति सुनील को पैसे उधार दिए थे, और अब वह पैसे मांग रहे हैं तो यह सब एक साजिश के तहत उनके खिलाफ किया जा रहा है.

    बेटे ने मां पर लगाए गंभीर आरोप

    इस बीच, ममता के बेटे सचिन ने पूरी घटना को अलग ही रूप में पेश करते हुए अपनी मां पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सचिन ने कहा कि उसकी मां अक्सर उसके पिता की अनुपस्थिति में समधी शैलेंद्र को बुलाया करती थी और कई बार वह दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख चुका है. उसका दावा है कि उसकी मां खुद ही शैलेंद्र के साथ गई थी.

    पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है सुनील

    वहीं इस मामले में महिला के पीड़ित पति सुनील का कहना है कि कई दिनों से वह दातागंज कोतवाली के चक्कर काट रहा है, प्रार्थना पत्र देने के बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई. उसकी पत्नी उसके समधी के साथ ही बतौर पत्नी रह रही है और उसी के घर पर ही गई है वह खुद लेकर गया है. जिसे वह मुंह बोला भाई बता रही है वह उसे नहीं जानता है उसके कोई साला नहीं है और एक मौसेरा साला है जो इस मुसीबत की घड़ी में मेरे साथ है. फिलहाल पुलिस की कार्रवाई से मैं बिल्कुल संतुष्ट नहीं हूं उसे उन लोगों के साथ किस आधार पर भेजा है. 



    ये भी पढ़ें: पत्नी की सरकारी नौकरी लगते ही बिखर गया पूरा परिवार, फंदे से लटका पति; जानिए क्या है पूरा मामला