कर्ज तले दबा परिवार! तंग आकर उठाया आत्महत्या का कदम; 7 लोगों की हुई मौत

    Haryana: पंचकूला से एक हैरान कर देने वाली और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक परिवार के सात सदस्यों ने कथित तौर पर कर्ज से तंग आकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना सोमवार रात पंचकूला के सेक्टर-27 से सामने आई, जहां सभी शव एक कार के अंदर मिले.

    Haryana Panchkula 7 People Suicide due to pressure of debt
    Representative Image Source: Freepik

    Haryana: पंचकूला से एक हैरान कर देने वाली और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक परिवार के सात सदस्यों ने कथित तौर पर कर्ज से तंग आकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना सोमवार रात पंचकूला के सेक्टर-27 से सामने आई, जहां सभी शव एक कार के अंदर मिले. कार का नंबर उत्तराखंड के देहरादून का बताया जा रहा है.

    कौन थे मृतक?

    मृतकों में प्रवीण मित्तल (45), उनकी पत्नी, उनके तीन नाबालिग बच्चे और परिवार के दो बुजुर्ग सदस्य शामिल हैं. पुलिस को सूचना मिलने के बाद सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां छह लोगों को मृत घोषित कर दिया गया. सातवें सदस्य की हालत भी गंभीर थी, लेकिन बाद में उनकी भी मौत हो गई.

    क्या थी आत्महत्या की वजह?

    शुरुआती जांच में पता चला है कि प्रवीण मित्तल देहरादून में टूर एंड ट्रैवल्स का बिजनेस चलाते थे, जिसमें भारी नुकसान होने के कारण वह कर्ज में डूब गए थे. माना जा रहा है कि कर्ज का दबाव और आर्थिक तंगी ने ही पूरे परिवार को इस कदर हताश कर दिया कि उन्होंने मौत को गले लगा लिया. हालांकि, सवाल यह भी है कि परिवार पंचकूला क्यों आया था? क्या वे किसी से मिलने आए थे या फिर यहां कोई और वजह थी? पुलिस इस पहलू पर भी जांच कर रही है.

    पुलिस ने शुरू की जांच

    घटना की जानकारी मिलते ही डीसीपी हिमाद्री कौशिक और डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर अमित दहिया मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सभी कोणों से जांच की जा रही है. फिलहाल, इसे आत्महत्या का मामला मानकर देखा जा रहा है, लेकिन पुलिस हर संभव पहलू की छानबीन कर रही है. यह घटना एक बार फिर समाज के सामने आर्थिक संकट और मानसिक स्वास्थ्य जैसे गंभीर मुद्दों को लेकर सवाल खड़े करती है. क्या इतने बड़े हादसे को रोका जा सकता था? क्या कर्ज और मजबूरियों के आगे लोगों के पास जीने का कोई विकल्प नहीं बचता? ये सवाल अब हर किसी को झकझोर रहे हैं.

    यह भी पढ़ें: यूट्यूबर ज्योति की रिमांड 4 दिन बढ़ी, हिसार कोर्ट में हुई पेशी; काले शीशों वाली गाड़ी में ले गई पुलिस