हरियाणा की चर्चित यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा इन दिनों एक गंभीर मामले को लेकर सुर्खियों में हैं. उन पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का शक जताया गया है, और इसी सिलसिले में उन्हें 16 मई को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के बाद से अब तक कई जांच एजेंसियां उनसे पूछताछ कर चुकी हैं, जिनमें राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), मिलिट्री इंटेलिजेंस और अन्य खुफिया विभाग शामिल हैं.
गुरुवार सुबह हिसार पुलिस ने ज्योति को कोर्ट में पेश किया. पेशी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को काफी सख्त रखा गया था. पुलिस ने उसे मीडिया से पूरी तरह दूर रखने के लिए विशेष रणनीति अपनाई. काले शीशों वाली स्कॉर्पियो गाड़ी में उसे कोर्ट लाया गया और मेन गेट को बंद कर दिया गया, जिससे मीडिया उसकी झलक तक नहीं देख सकी. करीब डेढ़ घंटे तक कोर्ट में रिमांड को लेकर बहस चली, जिसके बाद पुलिस को ज्योति की चार दिन की और हिरासत मिल गई.
बेटी से मिलने की अनुमति नहीं
इस दौरान ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा को भी अपनी बेटी से मिलने की अनुमति नहीं दी गई. सूत्रों के अनुसार, एनआईए पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में ज्योति की संभावित भूमिका की गहराई से जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि हमले से पहले ज्योति ने कश्मीर के उन इलाकों में वीडियो बनाए थे जहां सेना की मौजूदगी नहीं थी. अब यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि वह किन-किन लोगों के संपर्क में थी और उसका मोबाइल फोन डाटा खंगाला जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः PM Modi Rajasthan Visit: पीएम मोदी ने किया 103 अमृत भारत रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन, देखिए लिस्ट