Haryana Model Murdered: हरियाणा की म्यूजिक और मॉडलिंग इंडस्ट्री एक बार फिर सनसनीखेज वारदात की चपेट में आ गई है. सोनीपत के खरखोदा क्षेत्र में रहने वाली इंस्टाग्राम मॉडल और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर शीतल उर्फ सिम्मी चौधरी की निर्मम हत्या ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है. रविवार को उनका शव रिलायंस नहर के पास खांडा गांव में मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई.
कौन थीं शीतल उर्फ सिम्मी चौधरी?
हरियाणवी गानों में अभिनय कर चुकी शीतल एक लोकप्रिय चेहरा थीं. इंस्टाग्राम पर उनके 1.6 लाख से अधिक फॉलोअर्स थे. वह खासतौर पर मॉडलिंग, कॉमेडी शॉर्ट्स, ट्रैवल वीडियो और धार्मिक कंटेंट पोस्ट किया करती थीं. मूल रूप से पानीपत जिले के खलीला माजरा गांव की रहने वाली शीतल, हाल ही में अपनी बहन नेहा के साथ पानीपत की सत्कर्तार कॉलोनी में शिफ्ट हुई थीं.
हत्या से पहले की आखिरी बात: बहन को किया वीडियो कॉल
14 जून को शीतल शूटिंग के लिए घर से निकली थीं, लेकिन इसके बाद उन्होंने बहन नेहा को एक वीडियो कॉल पर बताया कि उनका बॉयफ्रेंड उनके साथ जबरदस्ती कर रहा है और मारपीट भी की जा रही है. कुछ देर बाद ही शीतल का फोन बंद हो गया और वह लापता हो गईं. अगले दिन, 15 जून को नेहा ने पानीपत के पुराना औद्योगिक थाना क्षेत्र में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
सोनीपत एसीपी अजीत सिंह ने बताया कि उन्हें एक महिला का शव नहर में मिलने की सूचना मिली थी. जब जांच की गई तो शव की पहचान शीतल के रूप में हुई, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले ही दर्ज थी. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है और पुलिस हत्या के एंगल से जांच कर रही है.
परिजनों ने बॉयफ्रेंड को ठहराया जिम्मेदार
शीतल के परिवार ने हत्या का सीधा आरोप उसके बॉयफ्रेंड पर लगाया है. उनका कहना है कि दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे और कई बार शीतल ने मारपीट की शिकायतें भी की थीं. वीडियो कॉल में भी शीतल ने अपनी बहन को बताया था कि बॉयफ्रेंड उसके साथ मारपीट कर रहा है. फिलहाल पुलिस ने बॉयफ्रेंड को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और मामले में अन्य पहलुओं की भी छानबीन कर रही है.
परिवार और समाज की मांग – मिले न्याय
इस घटना के बाद शीतल के गांव और सोशल मीडिया पर आक्रोश का माहौल है. लोग जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं. शीतल के परिवार ने भी प्रशासन से गुहार लगाई है कि उन्हें उनकी बेटी के लिए इंसाफ मिले.
यह भी पढ़ें: एक शक ने निगल लिया पूरा परिवार, पिता ने चार बच्चों को लेकर ट्रेन के सामने लगाई छलांग, मौत