एक शक ने निगल लिया पूरा परिवार, पिता ने चार बच्चों को लेकर ट्रेन के सामने लगाई छलांग, मौत

    हरियाणा के फरीदाबाद जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. एक पिता ने अपने चार मासूम बच्चों के साथ मिलकर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी.

    Family tragedy Faridabad Father kills children suicide in front of train
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    हरियाणा के फरीदाबाद जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. एक पिता ने अपने चार मासूम बच्चों के साथ मिलकर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. यह दिल दहला देने वाला हादसा बल्लभगढ़ रेलवे ट्रैक पर हुआ, जहां बिहार निवासी मनोज महतो ने अपने पूरे परिवार को खत्म करने जैसा खौफनाक कदम उठा लिया.

    पत्नी के चरित्र पर था शक

    पुलिस जांच में सामने आया है कि मनोज महतो अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था. इसी शक और तनाव ने उसे इस हद तक तोड़ दिया कि उसने अपने बच्चों को पार्क घुमाने के बहाने घर से बाहर निकाला और फिर गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली.

    घटना की सूचना मिलते ही GRP फरीदाबाद के थाना प्रभारी राजपाल और एसीपी राजेश चेची अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने पांचों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल भेज दिया है. मौके से मृतक की जेब से एक मोबाइल नंबर बरामद हुआ, जिससे उसकी पत्नी की पहचान हुई और उसे तुरंत घटनास्थल पर बुलाया गया.

    "मैं फोन पर रिश्तेदार से बात कर रही थी"

    मृतक की पत्नी ने बताया कि वह अपने किसी रिश्तेदार से फोन पर बात कर रही थी, लेकिन पति ने उस बातचीत को गलत समझा और शक के चलते इतना बड़ा कदम उठा लिया. महिला का कहना है कि वह कभी यह सोच भी नहीं सकती थी कि उसका पति बच्चों को लेकर इस हद तक जा सकता है.

    पुलिस फिलहाल मामले की गहराई से जांच कर रही है और मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है. परिजनों के फरीदाबाद पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

    ये भी पढ़ें: शादी, हनीमून और हत्या! इंदौर टू मेघालय फिर गाजीपुर.. आखिर सोनम के राजा की हत्या का ‘राज’ क्या है?