Hanuman Jayanti 2025: बजरंगबली को इन चीजों का भोग लगाने से बरसेगी असीम कृपा

Hanuman Jayanti 2025:हनुमान जन्मोत्सव हिंदू धर्म का एक खास त्योहार है. यह हर साल चैत्र महीने की पूर्णिमा को मनाया जाता है. इस दिन भगवान हनुमान, भगवान राम और मां सीता की पूजा की जाती है. मंदिरों में विशेष पूजा होती है और रामायण, हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ किया जाता है.

Hanuman Jayanti 2025: बजरंगबली को इन चीजों का भोग लगाने से बरसेगी असीम कृपा
Image Source: Social Media

Hanuman Jayanti 2025:हनुमान जन्मोत्सव हिंदू धर्म का एक खास त्योहार है. यह हर साल चैत्र महीने की पूर्णिमा को मनाया जाता है. इस दिन भगवान हनुमान, भगवान राम और मां सीता की पूजा की जाती है. मंदिरों में विशेष पूजा होती है और रामायण, हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ किया जाता है. इस दिन भगवान हनुमान को पसंदीदा भोग चढ़ाने से मनचाही इच्छाएं पूरी होती हैं. आइए जानते हैं इस खास दिन उन्हें कौन-कौन से भोग ज़रूर अर्पित करने चाहिए.

1. बेसन के लड्डू

हनुमान जी को बेसन के लड्डू बहुत पसंद हैं.
इसलिए जन्मोत्सव के दिन उन्हें ये लड्डू जरूर चढ़ाएं.
ऐसा करने से आपकी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

2. बूंदी या बूंदी के लड्डू

बूंदी और बूंदी के लड्डू भी हनुमान जी को प्रिय हैं.
इन्हें अर्पित करने से भगवान हनुमान आपकी इच्छा पूरी करते हैं और आशीर्वाद देते हैं.

3. इमरती

इमरती यानी मीठा पकवान भी हनुमान जी को बहुत पसंद है.
इमरती का भोग लगाने से आपकी अधूरी इच्छाएं पूरी हो सकती हैं.

4. गुड़ और चना

हनुमान जी को गुड़-चना बहुत प्रिय हैं.
इसे चढ़ाने से मंगल दोष दूर होता है और कठिनाइयों से राहत मिलती है.

5. केला

हनुमान जी को केला भी बहुत प्रिय है.
हनुमान जन्मोत्सव के दिन उन्हें केले का भोग ज़रूर अर्पित करें, इससे उनकी विशेष कृपा मिलती है.

6. खीर

अगर आप धन और सुख-शांति चाहते हैं, तो हनुमान जी को खीर का भोग ज़रूर लगाएं.
यह सभी संकटों को दूर करने में मदद करता है.