पीएम मोदी ने एलन मस्क से की बात, टैरिफ वॉर के बीच क्यों है अहम? जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और टेस्ला एवं स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क के बीच महत्वपूर्ण बातचीत हुई है.

    PM Modi spoke to Elon Musk amid tariff war
    पीएम मोदी और एलन मस्क | Photo: ANI

    भारत और अमेरिका के बीच तकनीकी सहयोग की दिशा में एक और बड़ा कदम सामने आया है. 18 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और टेस्ला एवं स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क के बीच महत्वपूर्ण बातचीत हुई. यह बातचीत महज दो महीने के भीतर दूसरी बार हुई है, जिससे संकेत मिल रहे हैं कि दोनों पक्षों के बीच रणनीतिक और तकनीकी साझेदारी को लेकर गंभीर मंथन चल रहा है.

    पीएम मोदी ने एक्स पर दी जानकारी

    प्रधानमंत्री मोदी ने इस चर्चा की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर साझा की. उन्होंने बताया कि दोनों के बीच इस साल की शुरुआत में वॉशिंगटन डीसी में हुई मुलाकात के बाद उठाए गए विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई है. खासतौर पर टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्र में सहयोग को लेकर उत्साहजनक संवाद हुआ.

    इस बातचीत का समय भी खास है, क्योंकि हाल ही में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 26% टैरिफ लगाए जाने के बाद वैश्विक व्यापार जगत में हलचल मची हुई है. ऐसे में मोदी-मस्क संवाद को आर्थिक और तकनीकी दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

    Starlink की भारत में दस्तक?

    बात यहीं खत्म नहीं होती. एक दिन पहले, 17 अप्रैल को केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने Starlink की एक उच्चस्तरीय टीम से मुलाकात की थी. इस प्रतिनिधिमंडल में Starlink के वाइस प्रेसिडेंट चैड गिब्स और सीनियर डायरेक्टर रायन गुडनाइट शामिल थे. यह Starlink और भारत सरकार के बीच पहली औपचारिक बैठक थी.

    भले ही पीएम मोदी या एलन मस्क की ओर से Starlink की भारत में लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन इन हालिया बैठकों और बयानों से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत में Starlink की एंट्री अब दूर नहीं.

    ये भी पढ़ेंः JAAT पर तकरार! सनी देओल के खिलाफ जालंधर में FIR, रणदीप हुड्डा समेत डायरेक्टर-प्रोड्यूसर का भी नाम