'PoK हर हाल में खाली करना होगा', पाकिस्तान को भारत का करारा जवाब; बोला- 'विदेशी चीज गले में कैसे अटक सकती है?'

    भारत ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर के हालिया बयानों पर कड़ा ऐतराज जताते हुए स्पष्ट किया है कि पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) भारत का अभिन्न हिस्सा है, जिस पर पाकिस्तान ने अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है.

    POK India on Pakistan asim munir
    रणधीर जायसवाल | Photo: ANI

    भारत ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर के हालिया बयानों पर कड़ा ऐतराज जताते हुए स्पष्ट किया है कि पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) भारत का अभिन्न हिस्सा है, जिस पर पाकिस्तान ने अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान को यह इलाका हर हाल में खाली करना होगा.

    जनरल मुनीर के उस बयान पर, जिसमें उन्होंने कश्मीर को पाकिस्तान की "गले की नस" बताया था, जवाब देते हुए विदेश मंत्रालय ने तीखा पलटवार किया. जायसवाल ने कहा, "कोई विदेशी वस्तु किसी के गले में कैसे अटक सकती है? कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, और रहेगा."

    असीम मुनीर ने क्या कहा था?

    इसके साथ ही भारत ने 26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया को पाकिस्तान के लिए एक चेतावनी बताया. मंत्रालय के अनुसार, यह कदम साफ संकेत है कि पाकिस्तान को हमले के अन्य दोषियों को भी न्याय के कठघरे में लाना होगा, जिन्हें वह अब तक बचाता आ रहा है.

    इस पूरे घटनाक्रम की शुरुआत तब हुई जब पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने इस्लामाबाद में एक ओवरसीज पाकिस्तानी सम्मेलन को संबोधित करते हुए पाकिस्तान की विचारधारा और ‘दो राष्ट्र सिद्धांत’ की बात की. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की नींव कलमे (इस्लाम के मूल मंत्र) पर रखी गई है और यह एक ऐसा देश है जो हर मायने में भारत से अलग है – चाहे वह धर्म हो, संस्कृति हो या सोच.

    जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्से

    मुनीर ने कश्मीर के संदर्भ में कहा, “यह हमारे गले की नस था, है और रहेगा. पाकिस्तान कश्मीरी भाइयों के संघर्ष में उनके साथ खड़ा है और रहेगा.” उन्होंने कश्मीर को गाजा से जोड़ते हुए दावा किया कि पाकिस्तानियों का दिल गाजा के लोगों के लिए भी धड़कता है.

    जनरल मुनीर ने पाकिस्तान को दुनिया की दूसरी "रियासत" बताया जिसकी बुनियाद इस्लामी विचारधारा पर पड़ी है. उन्होंने कहा कि पहली रियासत तैयबा थी (जिसे आज मदीना कहा जाता है), और पाकिस्तान दूसरी है, जिसे "अल्लाह ने 1300 साल बाद बनाया."

    भारत ने इन तमाम बयानों को नकारते हुए स्पष्ट किया कि कश्मीर पर कोई भ्रम नहीं होना चाहिए. भारत की स्थिति अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बार-बार स्पष्ट की गई है – जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्से हैं, और रहेंगे.

    ये भी पढ़ेंः आसमान में चाकू की नोंक पर हाईजैक हुई फ्लाइट, दो लोगों पर हमला; फिर यात्री ने 'हीरो' की तरह कर दिया कमाल