सड़क के बीचों-बीच कुर्सी लगाकर साउथ सिनेमा के 'विलेन' की तरह चाय पी रहा था शख्स, फिर हुआ कुछ ऐसा

    बेंगलुरु की ट्रैफिक से जुड़ी कहानियां तो आए दिन सामने आती रहती हैं, लेकिन इस बार जो नज़ारा शहर की एक व्यस्त सड़क पर देखने को मिला, उसने सबको चौंका दिया.

    Bengaluru man on road drinking tea
    Image Source: Social Media

    बेंगलुरु की ट्रैफिक से जुड़ी कहानियां तो आए दिन सामने आती रहती हैं, लेकिन इस बार जो नज़ारा शहर की एक व्यस्त सड़क पर देखने को मिला, उसने सबको चौंका दिया. सोचिए, ट्रैफिक के बीचों-बीच एक युवक आराम से कुर्सी लगाकर चाय पी रहा हो – वो भी बिना किसी डर या हिचक के! न कोई डर, न किसी नियम की परवाह. यही वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई और बेंगलुरु पुलिस भी एक्शन मोड में आ गई.

    पूरी ठसक के साथ कुर्सी पर बैठा था

    ये अजीबोगरीब घटना 12 अप्रैल को बेंगलुरु की एक प्रमुख सड़क पर हुई. वायरल वीडियो में युवक पूरी ठसक के साथ कुर्सी पर बैठा हुआ है और चाय की चुस्कियां ले रहा है. इधर ट्रैफिक का शोर, उधर उसका सुकून – नज़ारा देखकर लोग हैरान रह गए. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि उसके आसपास से गाड़ियां गुजर रही हैं, लेकिन उसे मानो किसी बात की परवाह ही नहीं.

    जैसे ही वीडियो ने इंटरनेट पर तूल पकड़ा, सोशल मीडिया यूज़र्स ने इसे लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी. किसी ने इसे ‘नासमझी भरा स्टंट’ कहा, तो किसी ने यह सवाल उठाया कि अगर कोई गाड़ी उससे टकरा जाती तो ज़िम्मेदार कौन होता?

    पुलिस ने दर्ज किया केस

    बेंगलुरु सिटी पुलिस (BCP) ने इस मामले को गंभीरता से लिया और SJ पार्क थाने की टीम ने युवक की पहचान कर उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया. उस पर मामला दर्ज कर दिया गया है. पुलिस ने X (पहले ट्विटर) पर एक क्लिप शेयर करते हुए लिखा – "Traffic line पर Tea time लोगे, तो Fame नहीं Fine मिलेगा!" इस पोस्ट के ज़रिए पुलिस ने न केवल बाकी लोगों को चेतावनी दी, बल्कि यह भी साफ कर दिया कि सड़क पर ऐसे खतरनाक स्टंट्स की अब कोई जगह नहीं है. यूज़र्स ने भी इस पोस्ट पर जमकर कमेंट किए. एक ने कहा, "अगर ट्रक ने टक्कर मार दी होती, तो इसका जिम्मेदार कौन होता?" वहीं एक अन्य ने लिखा, "फाइन के साथ-साथ बेल्ट भी पड़नी चाहिए!"

    ये भी पढ़ेंः राफेल, मिग-29 और F-16 पर चीन की नजर, जिनपिंग के सामने खुल जाएंगे सारे भेद! जानिए ऐसा क्या होने वाला है