Gulzar house fire: हैदराबाद के गुलजार हाउस में रविवार सुबह उस वक्त मातम पसर गया, जब ऐतिहासिक चारमीनार के पास स्थित एक रिहायशी इमारत में भीषण आग लग गई. इस दर्दनाक हादसे में 8 बच्चों समेत कुल 17 लोगों की जान चली गई. आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है, हालांकि प्रशासन ने मामले की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए हैं.
घटना सुबह करीब 6:30 बजे की है, जब स्थानीय निवासियों ने धुआं उठते देखा और तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया. राहत एवं बचाव कार्य शुरू होने तक कई लोग बेहोशी की हालत में पाए गए जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया. एक निजी अस्पताल ने पुष्टि की कि 17 लोगों को मृत अवस्था में लाया गया.
एक ही परिवार के 17 लोगों की मौत
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने घटना पर शोक जताते हुए कहा कि यह त्रासदी और भी ज्यादा दर्दनाक इस वजह से है क्योंकि मृतक सभी एक ही परिवार से ताल्लुक रखते थे, जो इस इलाके में पिछले 125 वर्षों से रह रहे थे. उन्होंने इसे समुदाय के लिए गहरी क्षति बताया.
मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का बयान
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि राहत कार्य में कोई लापरवाही न बरती जाए. उन्होंने घायलों के उचित इलाज और पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया.
क्या थी आग लगने की वजह?
परिवहन मंत्री और हैदराबाद जिले के प्रभारी पोन्नम प्रभाकर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और बताया कि प्राथमिक जांच के अनुसार शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इसमें किसी साजिश की आशंका नहीं दिख रही है, लेकिन पूरी जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.
बड़ी संख्या में लोग अस्पताल में भर्ती
घटना के बाद तकरीबन 20 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया, जिनमें से अधिकतर की हालत नाजुक बताई जा रही है. सीएमओ ने घायलों के समुचित इलाज और परिजनों को समय पर सूचना देने के लिए प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
ये भी पढ़ें: हैदराबाद में सुबह-सुबह दिल दहला देने वाला हादसा, चारमिनार के पास इमारत में लगी भीषण आग; अब तक 17 लोगों की मौत