RPSC SI recruitment 2025: राजस्थान में पुलिस सब-इंस्पेक्टर (SI) और प्लाटून कमांडर बनने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने 1015 पदों पर सीधी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है, जो 8 सितंबर 2025 तक जारी रहेगी.
यह मौका उन युवाओं के लिए खास है जो ग्रेजुएट हैं, पुलिस की नौकरी करना चाहते हैं और देश की सेवा करने का जज़्बा रखते हैं.
कितने पद हैं और किन-किन के लिए?
इस भर्ती के तहत कुल 1015 पदों को भरा जाएगा. इनमें सबसे ज़्यादा पद सब-इंस्पेक्टर (AP) के हैं. इसके अलावा TSP क्षेत्र, IB और प्लाटून कमांडर के पद भी शामिल हैं. सब-इंस्पेक्टर (AP) के 896, अनुसूचित क्षेत्र (TSP) के 25, संहरिया के 4, इंटेलिजेंस ब्रांच (IB) के 26 और प्लाटून कमांडर के 64 पद घोषित किए गए हैं.
योग्यता क्या होनी चाहिए?
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक (Graduation) पास होना अनिवार्य है. इसके साथ ही, हिंदी भाषा की जानकारी (देवनागरी लिपि में) और राजस्थान की संस्कृति की समझ भी होनी चाहिए.
आयु सीमा क्या है?
उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2026 को न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों को आयु में छूट दी जाएगी. अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) को 5 वर्ष और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 3 वर्ष की छूट का लाभ मिलेगा.
फिजिकल योग्यताएं क्या हैं?
पुरुष उम्मीदवारों की ऊंचाई कम से कम 166 सेमी और छाती 81 सेमी (बिना फुलाए), 86 सेमी (फुलाकर) होनी चाहिए. महिला उम्मीदवारों की ऊंचाई कम से कम 152 सेमी और वजन 47.5 किलोग्राम से कम नहीं होना चाहिए.
चयन कैसे होगा?
उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में होगा:
लिखित परीक्षा
शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Test)
साक्षात्कार (Interview)
वेतन कितना मिलेगा?
इस पद पर चयनित अभ्यर्थियों को पे मैट्रिक्स लेवल 11 के अंतर्गत वेतन मिलेगा. इसमें 4200 रुपये का ग्रेड पे शामिल है. यह एक सम्मानजनक और स्थायी सरकारी नौकरी है.
आवेदन शुल्क कितना है?
सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये का शुल्क देना होगा.
एससी, एसटी और नॉन-क्रीमीलेयर ओबीसी/MBC वर्ग के लिए 400 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है.
आवेदन कैसे करें?
सबसे पहले sso.rajasthan.gov.in पर जाकर SSO ID बनाएं.
लॉगइन करें और 'Recruitment Portal (RPSC)' में जाएं.
SI/प्लाटून कमांडर भर्ती का फॉर्म खोलें और मांगी गई सभी जानकारी सावधानीपूर्वक भरें.
पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
ऑनलाइन फीस भरें और फॉर्म सबमिट करें.
फॉर्म का प्रिंटआउट भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.
आखिरी सलाह
आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें. यह आपको सभी नियम, मापदंड और प्रक्रिया को अच्छे से समझने में मदद करेगा और किसी भी गलती से बचाएगा.
यह भी पढ़ें- Bangalore: PM Modi ने तीन वंदे भारत ट्रेनों की दिखाई हरी झंडी, क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मिला नया पंख