Bangalore: PM Modi ने तीन वंदे भारत ट्रेनों की दिखाई हरी झंडी, क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मिला नया पंख

    PM Modi Flags Off 3 Vande Bharat Express Trains: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश की तेज़ और आधुनिक रेल सेवाओं में एक और कीर्तिमान जोड़ते हुए तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. इन ट्रेनों का उद्देश्य सिर्फ शहरों को जोड़ना नहीं, बल्कि आर्थिक, शैक्षिक और सांस्कृतिक संबंधों को भी मज़बूत करना है.

    Bangalore PM Modi flagged off three Vande Bharat trains
    Image Source: ANI

    PM Modi Flags Off 3 Vande Bharat Express Trains: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश की तेज़ और आधुनिक रेल सेवाओं में एक और कीर्तिमान जोड़ते हुए तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. इन ट्रेनों का उद्देश्य सिर्फ शहरों को जोड़ना नहीं, बल्कि आर्थिक, शैक्षिक और सांस्कृतिक संबंधों को भी मज़बूत करना है.

    जहां बेंगलुरु-बेलगावी वंदे भारत को पीएम मोदी ने खुद बेंगलुरु से रवाना किया, वहीं श्री माता वैष्णो देवी कटरा-अमृतसर और अजनी-पुणे वंदे भारत सेवाओं का शुभारंभ वर्चुअल माध्यम से किया गया.

    कर्नाटक को मिली 11वीं वंदे भारत सेवा

    बेंगलुरु से बेलगावी तक की दूरी अब और तेज़ी से पूरी की जा सकेगी. 611 किलोमीटर की यात्रा महज 8.5 घंटे में पूरी होगी, जिससे करीब 1.5 घंटे का समय बचत होगी. यह ट्रेन कर्नाटक के उन क्षेत्रों से होकर गुजरेगी जो कृषि, शिक्षा और उद्योग में अहम स्थान रखते हैं, जैसे हुबली, धारवाड़, दावणगेरे और तुमकुरु. रेलवे के अनुसार, यह सेवा खासतौर पर छात्रों, व्यापारियों, किसानों और पेशेवरों को लाभ पहुंचाएगी, जो बेंगलुरु जैसे महानगर तक तेज़ पहुंच चाहते हैं.

    मोदी-मोदी के नारों से गूंजा बेंगलुरु स्टेशन

    जब प्रधानमंत्री का काफिला बेंगलुरु स्टेशन की ओर बढ़ा, तो सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों ने ‘मोदी-मोदी’ के नारों से माहौल को जोश से भर दिया. पीएम मोदी ने भी लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए हाथ हिलाया. इस अवसर पर कर्नाटक के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी उपस्थित रहे.

    अजनी (नागपुर)-पुणे वंदे भारत: महाराष्ट्र को मिली नई सेमी-हाई-स्पीड सुविधा
    पीएम मोदी ने वर्चुअली अजनी और पुणे के बीच शुरू हो रही वंदे भारत सेवा को हरी झंडी दिखाई. यह ट्रेन 12 घंटे में 881 किलोमीटर की दूरी तय करती है, जो अब तक इस रूट पर सबसे तेज़ सेवा है. इसने हंसफर एक्सप्रेस और आजाद हिंद एक्सप्रेस को पीछे छोड़ दिया है.

    शेड्यूल और संचालन:

    ट्रेन संख्या 26101/26102 के नाम से यह सेवा चलेगी.

    यह ट्रेन हफ्ते में छह दिन चलेगी (पुणे से मंगलवार और अजनी से सोमवार को नहीं चलेगी).

    11 अगस्त को पुणे से, और 12 अगस्त को अजनी से पहली यात्रा शुरू होगी.

    ट्रेन स्टॉपेज:

    इस रूट पर ट्रेन 10 प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी, जिनमें वर्धा, अकोला, भुसावल, जलगांव, मनमाड और अहमदनगर शामिल हैं.

    कोच और यात्री क्षमता:
    इस ट्रेन में कुल 8 कोच होंगे 

    1 एग्जीक्यूटिव चेयर कार

    7 चेयर कार कोच

    कुल मिलाकर ट्रेन में 590 यात्रियों की सीटिंग क्षमता है.

    नया कनेक्टिविटी युग

    इन तीन वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत न सिर्फ यात्रियों को बेहतर सुविधा और तेज़ सफर का अनुभव देगी, बल्कि इससे क्षेत्रीय विकास, रोजगार, शिक्षा और पर्यटन को भी गति मिलेगी.

    यह भी पढ़ें- खून रुक गया है, डॉक्टर को बुलाओ!... 15,000 बहनों ने खान सर को बांधी राखी; बोले- हाथ तक उठाना मुश्किल