'मैं पढ़ना चाहती हूं', जब 7वीं की छात्रा ने जनता दरबार में लगाई गुहार, सीएम योगी ने दिया ये जवाब

    मुख्यमंत्री जैसे ही पंखुड़ी के पास पहुंचे, तो वह झिझकते हुए बोली, “महाराज जी, मैं पढ़ना चाहती हूं... मेरी स्कूल फीस माफ करवा दीजिए.” उसकी मासूमियत और संकल्प सुनकर मुख्यमंत्री ठिठक गए और उसके साथ संवाद किया.

    Gorakhpur Student Pankhuri Tripathi appeal for help in CM Yogi Janata Darbar
    Image Source: Social Media

    CM Yogi Janata Darbar: गोरखपुर में मंगलवार का दिन एक छोटी छात्रा पंखुड़ी त्रिपाठी के लिए उम्मीद और नई रोशनी लेकर आया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में पहुंची कक्षा 7 की यह छात्रा जब शिक्षा की गुहार लेकर सामने आई, तो खुद मुख्यमंत्री ने उसकी मदद का बीड़ा उठाया. एक भावनात्मक संवाद के साथ शुरू हुई यह मुलाकात अब पंखुड़ी के भविष्य को नई दिशा देने वाली है.

    जनता दरबार में गूंजी एक मासूम की आवाज

    गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित दिग्विजयनाथ सभागार में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने गोरखपुर दौरे के दौरान जनता दरबार लगाया. यहां आम लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए मुख्यमंत्री खुद कतार में जाकर संवाद कर रहे थे. इसी भीड़ में बैठी थी पुरदिलपुर की रहने वाली पंखुड़ी त्रिपाठी, जो 7वीं कक्षा की छात्रा है.

    सीएम योगी से क्या बोली पंखुड़ी?

    मुख्यमंत्री जैसे ही पंखुड़ी के पास पहुंचे, तो वह झिझकते हुए बोली, “महाराज जी, मैं पढ़ना चाहती हूं... मेरी स्कूल फीस माफ करवा दीजिए.” उसकी मासूमियत और संकल्प सुनकर मुख्यमंत्री ठिठक गए और उसके साथ संवाद किया. पंखुड़ी ने बताया कि वह एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ती है लेकिन पिता के दिव्यांग होने और मां की मामूली आमदनी के कारण अब पढ़ाई जारी रखना मुश्किल हो गया है.

    मुख्यमंत्री ने दिया भरोसा

    छात्रा की बातों को गंभीरता से सुनते हुए मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि उसकी पढ़ाई किसी भी सूरत में नहीं रुकने दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यदि स्कूल फीस माफ नहीं होती, तो सरकार खुद उसकी फीस का प्रबंध करेगी.

    खुश होकर मांगी फोटो

    मुख्यमंत्री से मिले आश्वासन के बाद पंखुड़ी की आंखों में उम्मीद लौट आई. उसने मुख्यमंत्री से एक फोटो खिंचवाने का अनुरोध किया, जिसे योगी आदित्यनाथ ने मुस्कुराते हुए स्वीकार कर लिया. यह पल पंखुड़ी के लिए यादगार बन गया.

    ये भी पढ़ें: यूपी के हर जिले में बनेगा 100 बेड का आयुष वेलनेस सेंटर, CM योगी ने किया ऐलान