Gorakhpur News: गोरखपुर के पुरदिलपुर क्षेत्र की पंखुड़ी त्रिपाठी, जिनके परिवार को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा था, अब फिर से अपनी पढ़ाई में व्यस्त हैं. सोमवार से उनकी कक्षा सात में पढ़ाई निर्बाध रूप से शुरू हो गई, और यह सब संभव हुआ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की संवेदनशीलता और मदद से. पंखुड़ी की फीस माफ करवाने के बाद शिक्षा विभाग और प्रशासन ने उसकी समस्या का समाधान किया, जिससे उसकी शिक्षा में कोई रुकावट नहीं आई.
आर्थिक तंगी के बावजूद पढ़ाई का सपना पूरा
पंखुड़ी त्रिपाठी, जो गोरखपुर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर (इंग्लिश मीडियम) स्कूल में कक्षा सात में पढ़ाई कर रही थीं, एक गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रही थीं. उनके पिता राजीव त्रिपाठी को गंभीर चोट आई थी, जिससे परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई थी. पंखुड़ी की मां मीनाक्षी एक शॉप पर काम करती हैं, और पंखुड़ी के छोटे भाई को भी पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद की जरूरत थी. इन समस्याओं के कारण पंखुड़ी अपनी फीस का भुगतान नहीं कर पा रही थी, और इसी कारण वह स्कूल नहीं जा पा रही थी.
मुख्यमंत्री से मुलाकात, समस्या का समाधान
गोरखपुर में 1 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दर्शन में पंखुड़ी ने मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी समस्या बताई. पंखुड़ी ने मुख्यमंत्री से कहा, "महाराज जी, मैं पढ़ना चाहती हूं, कृपया मेरी फीस माफ करवा दीजिए." पंखुड़ी ने यह भी बताया कि उसके पिता का इलाज महंगा था और परिवार आर्थिक रूप से कमजोर हो गया था.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंखुड़ी की समस्या को गंभीरता से लिया और उसे आश्वासन दिया कि वह उसकी पढ़ाई में किसी भी प्रकार की रुकावट नहीं आने देंगे. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पंखुड़ी की फीस माफ कर दी जाए या फिर उसके लिए व्यवस्था की जाए. मुख्यमंत्री ने पंखुड़ी से मुलाकात के दौरान उसकी ख्वाहिश पर उसके साथ फोटो भी खिंचवाई, जो अब उसकी प्रेरणा बन गई है.
प्रशासन की तत्परता और स्कूल से संपर्क
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद प्रशासन और शिक्षा विभाग ने तुरंत कार्रवाई की और सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के प्रबंधन से संपर्क किया. पंखुड़ी की फीस माफ कर दी गई, और उसे सूचित किया गया कि वह अगले सोमवार से स्कूल जा सकती है. इस तरह पंखुड़ी का स्कूल जाने का सपना पूरा हुआ और उसकी पढ़ाई फिर से शुरू हो गई.
पंखुड़ी का आभार और अभिभावकों की खुशी
पढ़ाई शुरू करने के बाद पंखुड़ी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, "थैंक्यू महाराज जी." उसने मुख्यमंत्री की मदद को लेकर कहा, "हमारे मुख्यमंत्री बहुत अच्छे हैं, उनकी मदद से ही मेरी पढ़ाई फिर से शुरू हो पाई है." पंखुड़ी के माता-पिता, राजीव त्रिपाठी और मीनाक्षी, भी मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनकी बेटी को इस तरह की मदद मिलेगी. वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की संवेदनशीलता और कार्यशैली से बहुत प्रभावित हैं और उनका पूरा विश्वास है कि पंखुड़ी की शिक्षा में कोई रुकावट नहीं आएगी.
ये भी पढ़ें: अब घर के साथ बना सकेंगे दुकान, छोटे प्लॉट पर नक्शा पास कराने की शर्त खत्म, योगी सरकार का बड़ा फैसला