Apple यूजर्स के लिए खतरे की घंटी! सरकार ने जारी की चेतावनी, फौरन कर लें ये ज़रूरी काम नहीं तो..

    Apple Users: आजकल साइबर हमलों से किसी को भी बचाव नहीं है, और अब यह खतरा ऐप्पल डिवाइसेस के यूजर्स के लिए भी मंडरा रहा है. यदि आपके पास आईफोन, आईपैड, या कोई अन्य ऐप्पल प्रोडक्ट है, तो आपको तुरंत सुरक्षा पैच के बारे में जानकारी लेनी चाहिए.

    government-issues-high-level-warning-to-apple-users
    Image Source: Freepik

    Apple Users: आजकल साइबर हमलों से किसी को भी बचाव नहीं है, और अब यह खतरा ऐप्पल डिवाइसेस के यूजर्स के लिए भी मंडरा रहा है. यदि आपके पास आईफोन, आईपैड, या कोई अन्य ऐप्पल प्रोडक्ट है, तो आपको तुरंत सुरक्षा पैच के बारे में जानकारी लेनी चाहिए. कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने एक हाई रिस्क वार्निंग जारी की है, जिसमें बताया गया है कि ऐप्पल के सॉफ्टवेयर इकोसिस्टम में कई गंभीर सिक्योरिटी बग्स पाए गए हैं. इस अलर्ट में कुछ ऐसे प्रमुख ऐप्पल डिवाइसेस शामिल हैं, जिन पर हमले का खतरा है.

    ऐप्पल डिवाइसेस पर साइबर अटैक का खतरा

    CERT-In के अनुसार, ऐप्पल के ऑपरेटिंग सिस्टम में ऐसी खामियां पाई गई हैं, जिनका फायदा अटैकर्स उठा सकते हैं. ये खामियां आपके डिवाइस की सिक्योरिटी को बाईपास करके हैकरों को संवेदनशील डेटा एक्सेस करने की अनुमति दे सकती हैं. इसके अलावा, साइबर हमलावर आपके डिवाइस में मालवेयर इंस्टॉल कर सकते हैं, जिससे डिवाइस बार-बार क्रैश होने लगेगा. CERT-In ने इसे हाई-सेवेरिटी खतरे के तौर पर चिह्नित किया है, जो न केवल व्यक्तिगत उपयोगकर्ताओं, बल्कि संगठनों के लिए भी चिंताजनक है.

    कौन से ऐप्पल डिवाइसेस खतरे में हैं?

    इस वार्निंग के तहत, उन ऐप्पल डिवाइसेस को भी खतरा हो सकता है जो पुराने सॉफ़्टवेयर वर्जन पर चल रहे हैं. यदि आपके पास निम्नलिखित ऑपरेटिंग सिस्टम वर्जन वाले डिवाइस हैं, तो आपको तत्काल अपडेट की आवश्यकता है:

    • iOS 26.2 और iPadOS 18.7.3 से पुराने वर्जन
    • macOS Tahoe 26.2 से पुराना वर्जन
    • macOS Sequoia 15.7.3 से पुराना वर्जन
    • macOS Sonoma 14.8.3 से पुराना वर्जन
    • tvOS 26.2 से पुराना वर्जन
    • watchOS 26.2 से पुराना वर्जन
    • visionOS 26.2 से पुराना वर्जन
    • Safari 26.2 से पुराना वर्जन

    क्या करें ऐप्पल यूजर्स?

    CERT-In ने ऐप्पल यूजर्स से आग्रह किया है कि वे अपने डिवाइस को तुरंत अपडेट करें. लेटेस्ट सॉफ़्टवेयर अपडेट में ऐप्पल ने इन सुरक्षा बग्स को फिक्स करने के लिए पैच जारी किए हैं. डिवाइस को अपडेट करने के बाद, इन खामियों से बचाव हो जाएगा, और साइबर अटैक से बचाव सुनिश्चित होगा. इसके साथ ही, विशेषज्ञों का कहना है कि किसी भी डिवाइस को सुरक्षित रखने के लिए नियमित रूप से अपडेट्स करना बेहद महत्वपूर्ण है.

    ये भी पढ़ें: अब बिना ट्रूकॉलर के भी देख पाएंगे कॉलर का नाम, जियो और एयरटेल जैसी कंपनियों ने शुरू की ये सुविधा