Gold Silver rate : सोने की कीमतों में बड़ा उछाल, एक लाख के करीब पहुंचा; चांदी की चमक भी कम नहीं!

    Gold Silver rate : सोमवार, 21 अप्रैल को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना ₹96,423 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया, जबकि चांदी की चमक भी ₹95,625 प्रति किलो के आसपास तेज़ी से फैली.

    Gold Silver rate 21 April 2025
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    Gold Silver rate : अगर आप भी इन दिनों सोने या चांदी की खरीदारी की सोच रहे हैं, तो ज़रा रुकिए... क्योंकि इनकी कीमतें लगातार आसमान छू रही हैं! हफ्ते की शुरुआत ही चौंकाने वाली रही है — सोमवार, 21 अप्रैल को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना ₹96,423 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया, जबकि चांदी की चमक भी ₹95,625 प्रति किलो के आसपास तेज़ी से फैली.

    अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सोने ने तोड़े रिकॉर्ड

    वैश्विक बाजारों में भी सोने-चांदी की कीमतें नई ऊंचाइयों को छू रही हैं. Comex पर सोना $3,347 प्रति औंस के स्तर पर खुला और खबर लिखे जाने तक यह $3,395.70 पर ट्रेड कर रहा था — यानी $67.40 की तेज़ी! इतना ही नहीं, सोना $3,397.60 के ऑल टाइम हाई तक भी पहुंच चुका है. चांदी भी पीछे नहीं रही, और $32.66 प्रति औंस पर कारोबार कर रही है.

    तेजी की वजह क्या है? आइए जानते हैं:

    1. ग्लोबल टेंशन और मंदी का डर:

    दुनियाभर में व्यापार तनाव बढ़ता जा रहा है, खासकर अमेरिका की टैरिफ नीतियों की वजह से. ऐसे हालातों में निवेशक सेफ हेवन यानी 'सुरक्षित' निवेश की तरफ रुख करते हैं, और सोना इसका सबसे भरोसेमंद विकल्प माना जाता है.

    2. शादी-ब्याह का मौसम:

    भारत में शादी का सीजन शुरू होने ही वाला है, और इसी के साथ सोने के गहनों की मांग में भी उछाल आया है. दिलचस्प बात ये है कि बढ़ती कीमतों के बावजूद लोग खरीदारी कर रहे हैं — क्योंकि भारत में सोना सिर्फ आभूषण नहीं, एक परंपरा और निवेश भी है.

    ये भी पढ़ेंः DND से जाएं दिल्ली, कहीं जाम में फंसकर नोएडा में ही ना बीत जाए पूरा दिन; जान लीजिए ट्रैफिक अपडेट