दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में एक खास मेहमान की आमद ने राजधानी और एनसीआर के लोगों की सुबह की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से अक्षरधाम की ओर जाने वाला रास्ता डायवर्ट कर दिया गया, जिससे सुबह-सुबह ऑफिस और काम पर निकलने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
हालात ऐसे रहे कि एनएच-24 पर गाड़ियों की लंबी कतारें लगी रहीं. कहीं गाड़ियां रेंगती रहीं, तो कहीं पूरी तरह जाम की स्थिति बन गई. दिल्ली की ओर जा रहे यात्रियों को चिल्ला बॉर्डर पर ही रोककर उन्हें दलित प्रेरणा स्थल से डीएनडी फ्लाईवे की ओर मोड़ा गया.
क्या है बदलाव और क्यों हुआ?
डीसीपी ट्रैफिक लखन यादव ने बताया कि वीवीआईपी मूवमेंट के चलते यह अस्थायी बदलाव किया गया है. सुरक्षा के लिहाज से चिल्ला बॉर्डर होते हुए अक्षरधाम की ओर जाने वाले मार्ग को बंद कर दिया गया है, लेकिन राहत की बात ये है कि इमरजेंसी सेवाओं से जुड़ी गाड़ियों को कोई रोक नहीं है. पुलिस की टीम मौके पर तैनात है, ताकि ऐसी गाड़ियों को आसानी से रास्ता दिया जा सके.
पुलिस अलर्ट पर, ट्रैफिक कर्मियों की तैनाती
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, ट्रैफिक को व्यवस्थित बनाए रखने के लिए अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है. हर चौराहे और डायवर्जन पॉइंट पर ट्रैफिक पुलिस मौजूद है, ताकि आम जनता को कम से कम परेशानी हो. हालांकि, सुबह के समय अचानक इस डायवर्जन की वजह से बहुत से लोग बिना तैयारी के फंस गए.
कब तक रहेगा असर?
अधिकारियों की मानें तो यह डायवर्जन वीवीआईपी मूवमेंट के समय तक लागू रहेगा. जरूरत पड़ी तो इसे बढ़ाया भी जा सकता है, लेकिन कोशिश यही रहेगी कि लोगों को जल्द से जल्द राहत दी जाए.
तो अगर आप नोएडा या ग्रेटर नोएडा से दिल्ली की ओर जा रहे हैं, तो बेहतर होगा कि आप वैकल्पिक रास्ता चुनें या फिर कुछ समय का इंतजार करें. लाइव ट्रैफिक अपडेट और गूगल मैप्स चेक करते रहें — ताकि आप बिना किसी झंझट के अपनी मंजिल तक पहुंच सकें.
ये भी पढ़ेंः नेतन्याहू का खौलेगा खून! क्या बड़े युद्ध की तैयारी कर रहा हमास? 30 हजार नए लड़ाकों की भर्ती से बढ़ी टेंशन