आजकल सोशल मीडिया पर वायरल होने की होड़ में लोग कुछ भी करने को तैयार हैं. चाहे जान जोखिम में क्यों न पड़ जाए. ऐसा ही एक हैरान करने वाला वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती रील बनाने के चक्कर में सीधे चलती ट्रेन के सामने खड़ी हो जाती है. इस वीडियो को देखकर एक ही सवाल मन में आता है — क्या कुछ लाइक्स और व्यूज़ के लिए इंसान अपनी जान को यूं दांव पर लगा सकता है?
रील बनाने की लापरवाही
वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़की रेलवे ट्रैक के बीच खड़ी होकर किसी प्रोफेशनल फोटोशूट या वीडियो रील की तरह पोज़ कर रही है. लेकिन तभी हाई-स्पीड ट्रेन उसकी ओर आती है. जैसे ही लड़की पीछे मुड़ती है, ट्रेन की रफ्तार से उसके बाल और कपड़े उड़ने लगते हैं, और वह खुद का संतुलन भी खो देती है. गनीमत यह रही कि वह समय रहते खुद को संभाल पाती है. लेकिन यह पूरा दृश्य इतना डरावना है कि देखने वालों की रूह कांप जाए. साथ ही, यह सवाल भी उठता है कि इस वीडियो को शूट करने वाला व्यक्ति भी कितने बड़े खतरे में था.
वीडियो जैसे ही इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ, लोगों ने नाराजगी और गुस्सा जाहिर करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, "किसी रील के लिए ऐसे स्टंट करना खुदकुशी को न्योता देना है." एक अन्य ने कहा, "ये सिर्फ उसकी नहीं, उस ट्रेन ड्राइवर और उसके परिवार की भी जान जोखिम में डालने जैसा है." वहीं कई लोगों ने इसे 'रील कल्चर की खतरनाक हद' बताते हुए कड़ी निंदा की है.
ये भी पढ़ें: रील बनाने के चक्कर में जींस में लगाई आग, इंग्लिश गाने पर दिखा रहा था टशन, फिर जो हुआ.. देखें VIDEO