रील बनाने के चक्कर में जींस में लगाई आग, इंग्लिश गाने पर दिखा रहा था टशन, फिर जो हुआ.. देखें VIDEO

    वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लड़के ने कैमरे के सामने खड़े होकर अपनी जींस में आग लगा ली. बैकग्राउंड में कोई इंग्लिश गाना चल रहा है, और वह उसे सुनकर मटकते हुए स्टाइल मारता है — लेकिन कुछ ही पलों में हालात बेकाबू हो जाते हैं.

    youth sets jeans on fire dangerous social media stunts
    Image Source: Social Media

    आजकल सोशल मीडिया की चमक-दमक ने युवाओं को ऐसी होड़ में डाल दिया है, जहां 'लाइक' और 'व्यूज़' की भूख में लोग अपनी जान तक दांव पर लगा रहे हैं. ताज़ा मामला एक ऐसे लड़के का है, जिसने इंस्टाग्राम पर फेमस होने के लिए अपनी ही जींस में आग लगा ली — और वो स्टंट कुछ ही सेकेंड में डरावनी हकीकत बन गया. रील बनाते हुए ये लड़का आग की लपटों से घिर गया और तड़पने लगा. कैमरा तो चल रहा था, लेकिन आग ने सेकंडों में स्थिति को बेकाबू बना दिया. खुद को बचाने के लिए उसे अंत में अपनी जलती हुई जींस उतारनी पड़ी. ये वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. 

    कैसे हुआ हादसा?

    वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लड़के ने कैमरे के सामने खड़े होकर अपनी जींस में आग लगा ली. बैकग्राउंड में कोई इंग्लिश गाना चल रहा है, और वह उसे सुनकर मटकते हुए स्टाइल मारता है — लेकिन कुछ ही पलों में हालात बेकाबू हो जाते हैं. आग इतनी तेजी से फैलती है कि लड़का चीखने लगता है, भागता है, खुद को बचाने की कोशिश करता है, लेकिन असफल रहता है. आखिरकार, जान बचाने के लिए उसे पब्लिक के बीच जींस उतारनी पड़ती है.

    सोशल मीडिया पर गुस्सा

    इस वीडियो ने लोगों को हैरान ही नहीं, परेशान भी कर दिया है. एक यूज़र ने लिखा, "ये रील नहीं, राक्षसी सनक है." दूसरे ने कहा, "ऐसी हरकतों पर सख्त रोक लगनी चाहिए, ये दूसरों को भी प्रेरित कर सकती है." कई लोगों ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को ऐसे कंटेंट को प्रमोट नहीं करना चाहिए.

    क्या सीख मिलती है?

    खतरनाक स्टंट रील्स की कीमत जान हो सकती है. इंटरनेट की शोहरत चंद पल की होती है, लेकिन उसका अंजाम ज़िंदगी बदल सकता है. युवाओं को ज़िम्मेदारी के साथ सोशल मीडिया इस्तेमाल करने की जरूरत है. पेरेंट्स और स्कूलों को भी बच्चों को डिजिटल अवेयरनेस देना चाहिए.

    ये भी पढ़ें: शख्स ने 2 बार लगाई अपने घर में आग, सिर्फ ये देखने के लिए जान जोखिम में डाली, फिर कोर्ट ने भी सुनाई अजीबोगरीब सजा