लड़का कहां गया? गैस सिलंडर से अचानक हुआ विस्फोट, महिला की बाल-बाल बची जान; वायरल VIDEO पर लोगों ने किए सवाल

    सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने हर किसी की रूह को झकझोर कर रख दिया है. यह घटना एक घरेलू रसोई की है, जहां एलपीजी सिलेंडर से गैस लीक होने के बाद भीषण विस्फोट हो गया. गनीमत रही कि घर में मौजूद महिला और पुरुष एक बड़े हादसे से चमत्कारी रूप से बच गए.

    Gas Cylinder Blast Miracle happen women and men escaped video viral
    Image Source: Social Media

    सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने हर किसी की रूह को झकझोर कर रख दिया है. यह घटना एक घरेलू रसोई की है, जहां एलपीजी सिलेंडर से गैस लीक होने के बाद भीषण विस्फोट हो गया. गनीमत रही कि घर में मौजूद महिला और पुरुष एक बड़े हादसे से चमत्कारी रूप से बच गए. यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, और अब इसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो की भयावहता को देखते हुए कई लोग इसे हॉलीवुड फिल्म ‘Final Destination’ से जोड़कर देख रहे हैं, जहां हर मोड़ पर मौत पीछा करती है.

    कैसे हुआ हादसा – जानिए पूरा घटनाक्रम

    बताया जा रहा है कि यह हादसा 18 जून दोपहर करीब 3:15 बजे हुआ. हालांकि, यह किस शहर या राज्य की घटना है, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक एलपीजी सिलेंडर फर्श पर गिरा हुआ है और उससे गैस तेज़ी से लीक हो रही है. एक अधेड़ उम्र की महिला स्थिति को समझते हुए गैस बंद करने की कोशिश करती है, लेकिन लीकेज ज्यादा होने के कारण वह सफल नहीं हो पाती. तुरंत वह बाहर भागती है और थोड़ी देर बाद एक पुरुष के साथ वापस आती है. दोनों मिलकर सिलेंडर का रेगुलेटर बंद करने की कोशिश करते हैं, लेकिन तभी भीषण विस्फोट हो जाता है.

    धमाके के तुरंत बाद फैली भयंकर आग

    सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखता है कि जैसे ही रेगुलेटर को छूने की कोशिश होती है, किचन में तेज धमाके के साथ आग की लपटें उठती हैं, जो पलक झपकते ही पूरे कमरे में फैल जाती हैं. आग की भयावहता इतनी थी कि कुछ सेकंड की देरी भी जानलेवा साबित हो सकती थी.

    इस वजह से टला बड़ा हादसा

    सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करने वालों का दावा है कि घर की खिड़कियां और दरवाजे खुले होने के कारण गैस बाहर फैल गई थी, जिससे धमाके का दबाव कम हो गया. इसी वजह से महिला और पुरुष की जान बच पाई. वीडियो देखिए (Instagram: @firefort2024) यह खौफनाक फुटेज इंस्टाग्राम अकाउंट @firefort2024 पर पोस्ट किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे गैस स्टोव से आग की शुरुआत होती है और फिर पूरे किचन को अपने कब्जे में ले लेती है.

    हल्के में न लें ये घटना 

    ऐसी घटनाओं को हल्के में नहीं लेना चाहिए. हल्की सी गैस को नजरअंदाज करने पर ऐसी स्थिति पैदा हो सकती है. यदि ऐसी सिचुएशन सामने आ भी जाए तो सबसे पहले बिजली से चलने वाली चीजों को बंद करें. दरवाजे-खिड़कियां खोल डालें. गैस कंपनी या दमकल विभाग को सूचित करें.खुद से सिलेंडर छूने से बचें.

    यह भी पढ़ें: अहमदाबाद हादसे के बाद लोगों को उड़ानों से डर, Air India से नाखुश हैं 79% लोग; रिपोर्ट में हुआ खुलासा