Shibu Soren Passes Away: भारतीय राजनीति और झारखंड की पहचान बन चुके वरिष्ठ नेता शिबू सोरेन अब हमारे बीच नहीं रहे. दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. बीते एक महीने से उनका इलाज चल रहा था, लेकिन आखिरकार 81 वर्ष की उम्र में उन्होंने जीवन को अलविदा कह दिया.
झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के संस्थापक और आदिवासी समुदाय की आवाज़ रहे शिबू सोरेन को पूरे देश में ‘दिशोम गुरु’ के नाम से जाना जाता था. वे न केवल एक राजनेता थे, बल्कि एक आंदोलनकारी, समाजसेवी और संघर्षशील नेता भी थे, जिन्होंने झारखंड राज्य के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
राष्ट्रपति और गडकरी ने की थी हालचाल की मुलाकात
कुछ दिन पहले ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ अस्पताल पहुंचकर शिबू सोरेन के स्वास्थ्य का हालचाल लिया था. इस मुलाकात से यह संकेत मिल रहा था कि स्थिति गंभीर है.
तीन बार बने थे मुख्यमंत्री, लेकिन...
शिबू सोरेन झारखंड के तीन बार मुख्यमंत्री रहे, 2005, 2008 और 2009 में. हालांकि, दुर्भाग्यवश वे कभी भी अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए. बावजूद इसके, उनका राजनीतिक प्रभाव आज भी झारखंड की जड़ों में महसूस किया जाता है.
उनका जन्म 11 जनवरी 1944 को झारखंड के रामगढ़ जिले के नेमरा गांव में हुआ था. उनके जीवन की कहानी संघर्ष, बलिदान और संकल्प से भरी हुई थी. वे आदिवासी समाज की हक की लड़ाई के सबसे सशक्त प्रतिनिधि थे.
यह भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ पस्त हुई टीम इंडिया! इस दिग्गज नेता ने कोहली से लगाई खास गुहार, जानें क्या कहा