'40 हजार ले लो, मेरे साथ संबंध बनाओ..', ससुर ने पार की सारी हदें, बहू से की घिनौनी डिमांड, जानें पूरा मामला

    Agra News: कोतवाली थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने ससुर के खिलाफ अश्लील हरकतें करने और जबरन शारीरिक संबंध बनाने के लिए 40 हजार रुपये का लालच देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं.

    agra-up-woman-accuses-father-in-law-of-assault-husband-police-fir
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Internet

    Agra News: कोतवाली थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने ससुर के खिलाफ अश्लील हरकतें करने और जबरन शारीरिक संबंध बनाने के लिए 40 हजार रुपये का लालच देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का आरोप है कि उसके ससुर शादी के बाद से ही उस पर गंदी नजर रखते थे और पति भी इस मामले में उनके साथ खड़ा नजर आया. महिला ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

    शादी के बाद से ही बढ़ती गई ससुर की हरकतें

    पीड़िता की शादी 8 फरवरी 2019 को एक जैन परिवार में हुई थी. पीड़िता ने बताया कि उसके ससुर, जो नेहरू इन्क्लेव शमशाबाद रोड पर रहते हैं, शादी के कुछ समय बाद से ही मौका पाकर उसके कमरे में घुस आते थे और अश्लील बातें करते थे. जब उसने पति से शिकायत की, तो पति ने उम्र का हवाला देते हुए पिता का साथ देने की बात कह दी. महिला का आरोप है कि जब उसने विरोध किया तो पति ने गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी और चरित्र पर भी सवाल उठाने लगे.

    मायके में भी नहीं छोड़ा पीछा

    घटना यहीं नहीं रुकी. महिला के अनुसार 10 जून 2025 को जब उसने फिर अपने पति से ससुर की हरकतों की शिकायत की, तो पति ने बेहद शर्मनाक जवाब देते हुए कहा, “उनके मन की कर दो, मेरी भी यही इच्छा है.” इससे आहत होकर महिला अपने मायके आगरा चली गई. लेकिन 12 जून को दोपहर करीब 2 बजे ससुर उसके मायके पहुंचे और जब उसकी मां रसोई में गई, तब बेड पर बैठकर उसके शरीर को गलत तरीके से छूने लगे और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगे. महिला ने हिम्मत दिखाते हुए इस घटना का वीडियो बना लिया, जो अब उसके पास सबूत के रूप में है.

    पुलिस ने दर्ज की FIR, जांच जारी

    महिला ने बताया कि उसके ससुर ने व्हाट्सएप चैट पर भी गलती स्वीकार की और 40 हजार रुपये देकर शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा. विरोध करने पर पति और ससुर ने फोन पर गंदी गालियां दीं और जान से मारने की धमकी भी दी. मजबूर होकर महिला ने थाना कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया, जिसके आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएसएस) की धारा 75, 115(2), 351(2), और 352 के तहत FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस अब इस गंभीर मामले में साक्ष्य एकत्र कर आरोपियों पर कार्रवाई की तैयारी में जुटी है.

    ये भी पढ़ें: जहर खाने से पहले बनाया वीडियो, ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई महिला ने की आत्महत्या