कनाडा में रहने वाले भारतीय समुदाय और मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के फैन्स के लिए एक बार फिर से चिंताजनक खबर सामने आई है. ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सरे (Surrey) शहर में स्थित कपिल के कैफे 'Kaps Cafe' को एक बार फिर से अज्ञात हमलावरों ने निशाना बनाया है. इस बार फायरिंग की ज़िम्मेदारी ली है कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों ने, जो खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हिस्सा बताता है.
यह दूसरी बार है जब कपिल शर्मा के इस अंतरराष्ट्रीय कैफे पर हमला हुआ है. इससे पहले जुलाई 2025 में भी गोलीबारी की घटना सामने आई थी, जिसकी ज़िम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली थी.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ गोलीबारी का वीडियो
ताज़ा हमले की जानकारी सबसे पहले सोशल मीडिया के ज़रिए सामने आई, जहां एक 9 सेकंड का वीडियो वायरल हो गया. इस वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि एक कार में सवार कुछ लोग Kaps Cafe की दिशा में ताबड़तोड़ गोलियां चला रहे हैं. वीडियो में 12 राउंड से अधिक फायरिंग की आवाज़ें सुनी जा सकती हैं.
गनीमत रही कि इस बार भी, पहले की तरह, किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. स्थानीय कनाडाई पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और मामले की गंभीरता को देखते हुए भारतीय एजेंसियों को भी इसकी जानकारी दी गई है.
वहीं मुंबई पुलिस भी मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश में लगी है, क्योंकि अब धमकी भारत तक पहुंचने लगी है.
'फोन नहीं उठाया, अब अगली कार्रवाई मुंबई में'
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, गोल्डी ढिल्लों ने एक पोस्ट के ज़रिए इस घटना की ज़िम्मेदारी ली है. उसने लिखा, "जय श्री राम, सत श्री अकाल. राम राम सभी भाइयों को. आज जो कपिल शर्मा के कैप्स कैफे, सरे में फायरिंग हुई है, उसकी जिम्मेदारी गोल्डी ढिल्लो और लॉरेंस बिश्नोई गैंग लेता है. हमने उसको फोन किया, लेकिन इसे रिंग सुनाई नहीं दी, जिस वजह से हमें कार्रवाई करनी पड़ी. अब अगर अगली बार फोन पर रिंग सुनी गई तो अगली कार्रवाई मुंबई में करेंगे."
यह सीधी धमकी है, न केवल कपिल शर्मा को, बल्कि भारत में मौजूद उनके करीबियों और संपत्तियों को भी.
पहले भी जुलाई में हुआ था हमला
गौरतलब है कि 10 जुलाई 2025 को भी Kaps Cafe पर हमला हुआ था. उस हमले में 9 राउंड फायरिंग की गई थी. उस वक़्त कुख्यात खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली थी.
हमले के बाद कैफे की टीम ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के ज़रिए एक भावुक पोस्ट साझा किया था, "हम इस मुश्किल घड़ी से गुज़र रहे हैं, लेकिन हमारे इरादे मजबूत हैं. इस कैफे को हमने लोगों को एक-दूसरे से जोड़ने के लिए शुरू किया था. हम अपने सपनों को छोड़ने वाले नहीं हैं."
कैफे की यह प्रतिक्रिया बताती है कि टीम न केवल इस कठिन समय में डटी हुई है, बल्कि कपिल शर्मा और उनकी टीम इस सपने को जिंदा रखने के लिए हर संघर्ष झेलने को तैयार हैं.
ये भी पढ़ें- पहलगाम और पुतिन के भारत दौरे का जिक्र, फिर रूस को शुक्रिया... ट्रंप को चुभेगी अजीत डोभाल की ये बातें