उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में पुलिस को एक चौंकाने वाला कॉल मिला, जिसमें बताया गया कि एक महिला की हत्या कर उसके 15 टुकड़े कर नीले ड्रम में बंद कर दिए गए हैं. कॉल मिलते ही यूपी 112 पुलिस हरकत में आ गई, लेकिन जब उन्होंने डिटेल्स पूछीं, तो कॉलर ने फोन काट दिया.
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की
पुलिस ने कॉलर के नंबर की लोकेशन ट्रेस की और उस जगह पहुंच गई जहां से कॉल आया था, लेकिन वहां जो सच्चाई सामने आई, वो हैरान करने वाली थी. दरअसल, उस घर में किसी की हत्या नहीं हुई थी, बल्कि यह एक 10 साल की बच्ची की शरारत निकली.
यूट्यूब पर वीडियो देखकर की थी कॉल
पता चला कि बच्ची ने यूट्यूब पर एक वीडियो देखा था, जिसमें किसी महिला की हत्या कर उसे ड्रम में डाला गया था. वही देखकर उसने पुलिस को मजाक में कॉल कर दी, और बताया कि उसके इलाके में भी ऐसा हुआ है. उस वक्त बच्ची घर पर अकेली थी, जबकि उसके माता-पिता बाजार गए थे. बच्ची ने मां के फोन से यह कॉल किया था.
पुलिस को शुरू में लगा मामला असली है
जब पुलिस गांव पहुंची और पूछताछ की, तो पता चला कि ऐसी कोई घटना वहां नहीं हुई है. इसके बाद पुलिस ने फोन नंबर की लोकेशन से कॉलर की पहचान की, जो पकरा गांव निवासी उत्तम कुमार निकला. पुलिस जब उसके घर पहुंची, तब सारी सच्चाई सामने आई.
जांच अभी भी जारी
बच्ची के पिता पंचायतीराज विभाग में सफाई कर्मचारी हैं. पुलिस ने बताया कि वो कॉल की रेकॉर्डिंग की जांच करेगी कि फोन वास्तव में बच्ची ने ही किया था या किसी और ने. इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने कहा कि अब पुलिस यह पता लगा रही है कि झूठी सूचना देने के पीछे मकसद क्या था और बच्ची से आगे पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः नेतन्याहू की सेना ने कर दी बगावत, गाजा पर हमले का करने लगे विरोध; 1000 सैनिकों को IDF ने भगाया