बिग बॉस के घर में हर दिन नए ड्रामा और टकराव देखने को मिलते हैं. इस हफ्ते भी घर का माहौल बेहद गरम रहा. खाने को लेकर फरहाना और भोजपुरी हसीना नीलम गिरी के बीच हुई तीखी बहस ने घरवालों की नसें खींच दीं. वहीं, घर में नेहल-बसीर की बढ़ती नजदीकियों ने भी माहौल को और नाजुक बना दिया है.
घटना की शुरुआत तब हुई जब नीलम किचन में खाना बना रही थीं. इसी बीच कुनिका और फरहाना के बीच बहस शुरू हो गई. फरहाना ने तंज कसते हुए कहा, कि कुनिका जी कौन हैं… अपनी ताल पर किचन वालों को नचाइए और खुद भी नाचिए.
मैं खाना बना रही हूं या नाच रही हूं?
नीलम को यह बात चुभ गई और वह भड़क उठीं. उन्होंने चिल्लाते हुए कहा कि "मैं खाना बना रही हूं या नाच रही हूं? तुझे ज्यादा दिखाई देता है?" फरहाना ने जवाब दिया कि नाचना बुरी बात नहीं है, लेकिन यह सुनते ही नीलम आगबबूला हो गईं. गुस्से में उन्होंने कहा, "मैं अब खाना नहीं बनाऊंगी. मुझे किचन का काम नहीं करना." इतना ही नहीं, नीलम भावुक होकर रोने लगीं और फरहाना पर कई तीखी टिप्पणियाँ भी कर दीं. देखते ही देखते यह बहस काफी इंटेंस हो गई. अब देखना यह होगा कि वीकेंड का वार में सलमान खान इस पर क्या रिएक्शन देंगे.
नेहल-बसीर की लव स्टोरी पर लगी मालती की नज़र
किचन ड्रामा के बाद घर में मालती चाहर ने नेहल और बसीर की बढ़ती नजदीकियों पर भी सवाल खड़े कर दिए. मालती ने नेहल से कहा कि वह बसीर की गर्लफ्रेंड हैं, जिससे नेहल और बसीर दोनों ट्रिगर हो गए. दोनों ने जवाब दिया कि वे गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड नहीं हैं.
मालती ने फिर पूछा, तो फिर आप लोग कौन हैं? जिस पर नेहल ने कहा कि उन्हें यह बताने की जरूरत नहीं है. लेकिन जब नेहल और बसीर लगातार गले में हाथ डालकर लोटते रहे और अपनी सफाई देते रहे, तो मालती भी चुप नहीं रही. उन्होंने अभिषेक से कहा, कि जो भी हो, मुझे समझा दो, क्योंकि मैं भी इस घर में रहती हूं.
बिग बॉस 19 का घर बना ट्रेंडिंग ड्रामा का केंद्र
इस समय बिग बॉस का घर ड्रामा और टकराव से भरा हुआ दिखाई दे रहा है. किचन में तकरार से लेकर लव एंगल तक, हर घटना घरवालों और दर्शकों के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है. घरवालों का मानना है कि नेहल और बसीर का लव एंगल शो के लिए फेक है, लेकिन असली सच तो केवल वही जान सकते हैं.
यह भी पढ़ें: दिवाली पर रणवीर दिपीका ने रिवील किया अपनी बेटी का फेस, फैंस बोले- बिलकुल मां जैसी; देखें Photos