Shilpa Shinde vs Shubhangi Atre: &TV का लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ एक बार फिर नए सीजन के साथ छोटे पर्दे पर लौट आया है. इस वापसी ने दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा किया है, क्योंकि इस बार अंगूरी भाभी के किरदार में फिर से शिल्पा शिंदे नजर आ रही हैं. शिल्पा वही अभिनेत्री हैं जिन्होंने शो के शुरुआती दौर में इस किरदार को पहचान दिलाई थी. उनके बाद यह भूमिका शुभांगी अत्रे ने संभाली और करीब एक दशक तक निभाकर इसे नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया.
जब शुभांगी अत्रे के शो छोड़ने की खबर सामने आई, तो कई दर्शकों को निराशा हुई. शुभांगी ने लंबे समय तक अंगूरी भाभी का किरदार निभाया और अपनी अलग पहचान बनाई. ऐसे में उनका अचानक शो से जाना फैंस के लिए झटका था. हालांकि, शो के पुराने यानी ओरिजिनल दर्शकों के लिए शिल्पा शिंदे की वापसी किसी खुशखबरी से कम नहीं रही.

वापसी की खुशी में विवाद की एंट्री
शिल्पा शिंदे की वापसी जहां एक तरफ खुशी लेकर आई, वहीं दूसरी तरफ उनके कुछ बयानों ने विवाद भी खड़ा कर दिया. शो में दोबारा एंट्री लेने के बाद शिल्पा ने अलग-अलग इंटरव्यू में शुभांगी अत्रे को लेकर ऐसे बयान दिए, जो दर्शकों और टीवी इंडस्ट्री के लोगों को पसंद नहीं आए.
शिल्पा ने कहा कि शुभांगी ने उनके अंदाज और अभिनय को “कॉपी” किया, जो उन्हें बिल्कुल अच्छा नहीं लगा. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अंगूरी भाभी हमेशा से शिल्पा शिंदे ही थीं और उनका शुभांगी से कोई तुलना नहीं हो सकती.
इंडस्ट्री से आने लगी प्रतिक्रियाएं
शिल्पा के इन बयानों के बाद सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई. कई फैंस ने इसे ओवरकॉन्फिडेंस और अपमानजनक रवैया बताया. इसी बीच टीवी एक्टर सौरभ राज जैन ने भी इशारों में शिल्पा पर तंज कसा. अब इस मामले में ‘ससुराल सिमर का’ फेम अभिनेत्री फलक नाज भी सामने आ गई हैं. फलक ने शिल्पा शिंदे के रवैये की खुलकर आलोचना की और इसे बदतमीजी करार दिया.
फलक नाज ने शिल्पा को लगाई फटकार
फलक नाज ने बेहद साफ शब्दों में कहा, “शिल्पा जी, पूरे सम्मान के साथ कहना चाहती हूं कि 10 साल बाद आप जिस किरदार में वापस आई हैं, उस किरदार को शुभांगी अत्रे ने बहुत ईमानदारी और दिल से निभाया है. आपने शो को ‘टाटा-बाय-बाय’ कहकर छोड़ा था, लेकिन उस लड़की ने सालों तक उस किरदार को जिंदा रखा.”
फलक ने आगे कहा कि अगर वह शिल्पा की जगह होतीं, तो शुभांगी का धन्यवाद करतीं कि उन्होंने बिना किसी विवाद के इतने सालों तक उस किरदार को संभाले रखा और उसे लोकप्रिय बनाए रखा. उन्होंने यह भी कहा कि यह आत्मविश्वास नहीं बल्कि साफ तौर पर बदतमीजी है, जो दुखद है.
अंगूरी भाभी का सफर: शिल्पा से शुभांगी तक
गौरतलब है कि शिल्पा शिंदे ने साल 2015 में ‘भाबीजी घर पर हैं’ को छोड़ दिया था. इसके बाद शुभांगी अत्रे ने अंगूरी भाभी का किरदार संभाला और करीब 10 साल तक इस रोल में दर्शकों का दिल जीता. आज अंगूरी भाभी की पहचान शुभांगी के नाम से भी जुड़ चुकी है.
इतना ही नहीं, शो पर आधारित एक फिल्म भी आने वाली है, जिसमें अंगूरी भाभी का किरदार शुभांगी अत्रे ही निभाती नजर आएंगी, जो यह दिखाता है कि इस किरदार में उनकी लोकप्रियता कितनी मजबूत रही है.
फैंस के बीच बंटी राय
इस पूरे विवाद के बाद दर्शकों की राय दो हिस्सों में बंटी नजर आ रही है. एक वर्ग शिल्पा शिंदे की वापसी से खुश है, तो दूसरा वर्ग शुभांगी अत्रे के सम्मान में खड़ा दिखाई दे रहा है. फिलहाल, यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में यह विवाद थमता है या और तूल पकड़ता है, और शो पर इसका क्या असर पड़ता है.
यह भी पढ़ें- Vastu Upay: न्यू ईयर के पहले दिन भूलकर भी ना करें ये काम, नहीं तो पूरे साल झेलनी पड़ेगी पैसों से जुड़ी ये समस्या