मस्क भी नहीं दे रहे अब ट्रंप का साथ, राष्ट्रपति के इस फैसले को बताया घिनौना और शर्मनाक

    एक समय ट्रंप प्रशासन के भरोसेमंद सहयोगी माने जाने वाले एलन मस्क अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ मुखर होते दिखाई दे रहे हैं. वजह है एक विवादित टैक्स एंड स्पेंडिंग बिल, जिसे ट्रंप प्रशासन “बड़ा और शानदार” बता रहा है.

    Elon Musk Calls trump decision disgusting
    Image Source: Social Media

    एक समय ट्रंप प्रशासन के भरोसेमंद सहयोगी माने जाने वाले एलन मस्क अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ मुखर होते दिखाई दे रहे हैं. वजह है एक विवादित टैक्स एंड स्पेंडिंग बिल, जिसे ट्रंप प्रशासन “बड़ा और शानदार” बता रहा है, जबकि मस्क ने उसे “घिनौना और शर्मनाक” करार दिया है.

    अब और बर्दाश्त नहीं कर सकता 

    टेक्नोलॉजी और इनोवेशन की दुनिया से निकलकर हाल के वर्षों में अमेरिकी नीतियों को प्रभावित करने वाले मस्क ने X (पूर्व ट्विटर) पर इस बिल के खिलाफ ज़ोरदार प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा कि “माफ कीजिए, लेकिन अब मैं और बर्दाश्त नहीं कर सकता. यह बिल खर्च का एक विशाल और अपमानजनक उदाहरण है. जिन लोगों ने इसके पक्ष में वोट किया है, उन्हें खुद पर शर्म आनी चाहिए. वे जानते हैं कि उन्होंने क्या किया है.” मस्क की यह टिप्पणी तब आई जब ट्रंप ने सीनेट में बिल पास कराने की अपील की थी और इसे “Big, Beautiful Bill” कहकर प्रचारित किया था.

    DOGE छोड़ने के बाद पहली बड़ी टकराहट

    गौरतलब है कि एलन मस्क कुछ महीने पहले तक ट्रंप सरकार की ‘Deficit Optimization and Government Efficiency’ (DOGE) यूनिट का नेतृत्व कर रहे थे, जिसका मकसद सरकारी खर्च में कटौती लाना था. लेकिन 31 मई को उन्होंने इस पद से इस्तीफा देकर संकेत दे दिया कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. मस्क ने पहले ही यह विधेयक "निराशाजनक" बताया था, लेकिन अब उनकी भाषा और भी तीखी हो गई है.

    व्हाइट हाउस का पलटवार

    ट्रंप प्रशासन ने मस्क की टिप्पणियों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यह आलोचना “राजनीतिक और व्यक्तिगत एजेंडे” से प्रेरित है. व्हाइट हाउस प्रवक्ता ने कहा कि  “यह बिल हेल्थकेयर, डिफेंस और इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है. किसी अरबपति कारोबारी द्वारा इसे केवल निजी नज़रिए से ‘घृणित’ कहना दुर्भाग्यपूर्ण है.”

    रिश्तों में खटास का संकेत?

    एलन मस्क ने 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप के लिए 250 मिलियन डॉलर से अधिक का समर्थन दिया था और लंबे समय तक उनके करीबी माने जाते रहे. लेकिन अब उनके सार्वजनिक विरोध और राजनीतिक लाइन से हटने की घटनाएं बताती हैं कि यह रिश्ता महज़ औपचारिकता तक सिमट सकता है.
     

    यह भी पढ़ें: जे-म्युंग बने साउथ कोरिया के नए राष्ट्रपति, नहीं काम आया तख्तापलट