Ek Chatur Naar Movie Box Office Collection: उमेश शुक्ला की डार्क कॉमिक थ्रिलर एक चतुर नार, जिसमें दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश मुख्य भूमिकाओं में हैं, ने अपने ओपनिंग वीकेंड का समापन स्थिर प्रदर्शन के साथ किया. शुक्रवार को फिल्म की शुरुआत ठीक-ठाक रही, लेकिन शनिवार को बुकिंग्स में तेजी आई, खासकर मुंबई, बेंगलुरु और अहमदाबाद जैसे बड़े शहरों में.
फिल्म ने पहले दिन ₹1.04 करोड़ की कमाई की और दूसरे दिन यह आंकड़ा बढ़कर ₹1.35 करोड़ तक पहुँच गया. रविवार को भी रफ्तार बनी रही और तीन दिनों का कुल कलेक्शन ₹1.55 करोड़ रहा. इस तरह, तीन दिनों में फिल्म ने कुल ₹3.94 करोड़ NBOC कमाए.
बॉक्स ऑफिस अब तक:
वीकेंड का ट्रेंड दर्शाता है कि वर्ड ऑफ माउथ (मुंह-जबानी प्रचार) सकारात्मक है. दर्शक फिल्म के मज़ेदार संवादों, चतुर कहानी और रोचक थ्रिलर तत्वों को पसंद कर रहे हैं. खासतौर पर लीड जोड़ी की केमिस्ट्री को सराहा जा रहा है, वहीं महिला दर्शकों ने कहानी और अभिनय से गहरा जुड़ाव महसूस किया है.
टी-सीरीज़ प्रस्तुत और उमेश शुक्ला, आशीष वाघ व ज़ीशान अहमद द्वारा मेरी गो राउंड स्टूडियोज़ के बैनर तले निर्मित एक चतुर नार सिनेमाघरों में अपनी सफल दौड़ जारी रखे हुए है.
यह भी पढ़ें- वक्फ संशोधन अधिनियम पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, इन प्रावधानों पर लगाई रोक