तुर्की में तबाही! कई इमारतें गिरी, धार्मिक स्थलों को भी नुकसान, करीब 30 लोग घायल

    Turkey Earthquake News: तुर्की एक बार फिर भूकंप के तेज़ झटकों से हिल गया. रविवार शाम को उत्तर-पश्चिमी प्रांत बालिकेसिर में आए तेज़ भूकंप ने कई ज़िंदगियों को हिला कर रख दिया. रिक्टर स्केल पर 6.1 तीव्रता वाला यह भूकंप इतना शक्तिशाली था कि इस्तांबुल जैसे बड़े शहर तक में इसके झटके महसूस किए गए.

    Earthquake in Türkiye Many buildings collapsed religious places also damaged know more
    Image Source: Social Media/ X

    Turkey Earthquake News: तुर्की एक बार फिर भूकंप के तेज़ झटकों से हिल गया. रविवार शाम को उत्तर-पश्चिमी प्रांत बालिकेसिर में आए तेज़ भूकंप ने कई ज़िंदगियों को हिला कर रख दिया. रिक्टर स्केल पर 6.1 तीव्रता वाला यह भूकंप इतना शक्तिशाली था कि इस्तांबुल जैसे बड़े शहर तक में इसके झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र बालिकेसिर के सिंदिरगी शहर में था, लेकिन इसका असर 160 किलोमीटर दूर तक महसूस किया गया. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 16 इमारतें पूरी तरह से गिर गईं, जिनमें से अधिकांश जर्जर और वर्षों से खाली पड़ी थीं. दुर्भाग्य से, एक बुजुर्ग महिला की मलबे में दबकर मौत हो गई, जबकि करीब 30 लोग घायल हुए हैं.

    तुर्की के आंतरिक मामलों के मंत्री अली येरलिकाया ने जानकारी दी कि महिला को मलबे से जिंदा निकाला गया था, लेकिन थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई. वहीं चार अन्य लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया. मंत्री ने बताया कि घायलों में से कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं है. भूकंप का असर सिर्फ घरों और इमारतों तक ही सीमित नहीं रहा, दो मस्जिदों की मीनारें भी गिर गईं, जिससे धार्मिक स्थलों को भी नुकसान पहुंचा.

    आफ्टरशॉक्स ने बढ़ाई चिंता

    तुर्की की आपदा और आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी (AFAD) ने चेतावनी जारी की है कि मुख्य झटके के बाद कई आफ्टरशॉक भी महसूस किए गए, जिनमें से कुछ की तीव्रता 4.6 तक रही. एजेंसी ने लोगों से क्षतिग्रस्त इमारतों से दूर रहने की अपील की है ताकि राहत एवं बचाव कार्य बिना किसी रुकावट के हो सके.

    राष्ट्रपति एर्दोगन की प्रतिक्रिया

    राष्ट्रपति रेसेप तैयब एर्दोगन ने भूकंप के बाद एक बयान जारी कर प्रभावित नागरिकों की सुरक्षा और स्वास्थ्य की कामना की है. उन्होंने कहा कि सरकार हरसंभव मदद मुहैया कराने के लिए तैयार है.

    तुर्की में भूकंप

    यह भूकंप तुर्की के उस भूगर्भीय संकट की याद दिलाता है, जो देश को समय-समय पर झकझोरता रहता है. तुर्की एक प्रमुख भूगर्भीय दरार (fault line) के ऊपर स्थित है, और यही कारण है कि यहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं.

    साल 2023 में आए 7.8 तीव्रता के भयानक भूकंप ने तुर्की और पड़ोसी सीरिया को गहरा जख्म दिया था, जिसमें 53,000 से ज्यादा लोग तुर्की में और करीब 6,000 लोग सीरिया में मारे गए थे. लाखों इमारतें ढह गई थीं और लाखों लोग बेघर हो गए थे.

    यह भी पढ़ें- अचानक क्या हुआ? हवा में उड़ान भरने के बाद...जापान में ब्रिटिश F-35 फाइटर जेट की हुई इमरजेंसी लैंडिंग