यूपी के इन दो जिलों में 8 दिन तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, जानें क्यों लिया गया यह फैसला?

    उत्तर प्रदेश के मेरठ और मुजफ्फरनगर जिलों में 16 से 23 जुलाई तक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान किया गया है. आइए इस फैसले के बारे में विस्तार से जानते हैं.

    Due to Kanwar Yatra all schools will remain closed in Meerut and Muzaffarnagar for 8 days
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Internet

    UP News: सावन माह के दौरान कांवड़ यात्रा का सिलसिला शुरू हो चुका है और देशभर से शिव भक्त हरिद्वार जल लेने के लिए पहुंच रहे हैं. इस दौरान कांवड़ मार्ग पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है, जिसे देखते हुए उत्तर प्रदेश के मेरठ और मुजफ्फरनगर जिलों में 16 से 23 जुलाई तक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान किया गया है. आइए इस फैसले के बारे में विस्तार से जानते हैं.

    कांवड़ यात्रा के चलते स्कूलों में छुट्टी का फैसला

    सावन माह के दौरान कांवड़ यात्रा का महत्व अधिक होता है, और इस बार दिल्ली, यूपी, राजस्थान, हरियाणा समेत कई राज्यों से बड़ी संख्या में कांवड़िए जल लेकर हरिद्वार पहुंचे हैं. इसी वजह से कांवड़ मार्ग पर बढ़ती भीड़ और यातायात में संभावित समस्याओं को ध्यान में रखते हुए, मेरठ और मुजफ्फरनगर के जिलों में स्कूलों को 8 दिन के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है.

    मेरठ के डीएम डॉ. वीके सिंह ने बताया कि 16 जुलाई से 23 जुलाई तक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी रहेगी. 23 जुलाई को शिवरात्रि के बाद स्कूल फिर से खोल दिए जाएंगे. मुजफ्फरनगर जिले में भी जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. यह कदम कांवड़ यात्रा के मद्देनजर श्रद्धालुओं के आवागमन को सुगम बनाने और बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है.

    प्रशासन ने दी कड़ी चेतावनी

    मुजफ्फरनगर के डीएम के आदेश के बाद, डीआईओएस (जिला शिक्षा अधिकारी) ने सभी स्कूलों को आदेश भेजकर 16 से 23 जुलाई तक स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है. डीआईओएस राजेश कुमार ने कहा, "यह फैसला कांवड़ यात्रा के दौरान यातायात की व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है." उन्होंने यह भी कहा कि अगर आदेश के बावजूद किसी स्कूल ने छुट्टी का पालन नहीं किया तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

    कांवड़ यात्रा: एक धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व

    सावन माह के दौरान कांवड़ यात्रा का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. लाखों शिव भक्त हर साल हरिद्वार, कानपुर, इलाहाबाद और अन्य धार्मिक स्थानों से जल लेकर भगवान शिव का अभिषेक करते हैं. इस दौरान रास्ते में कांवड़ियों की भारी भीड़ देखी जाती है, जिससे रास्ते में जाम और भीड़भाड़ की स्थिति पैदा होती है. ऐसे में प्रशासन द्वारा उठाए गए ये कदम, लोगों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए हैं.

    ये भी पढ़ें: यूपी में मर्जर से खाली हुए स्कूलों का क्या होगा? योगी सरकार ने जारी किया नया आदेश, दो महीने में पूरी होगी शिफ्टिंग